Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़openai launched its new lightweight and free to use ai model o3 mini in a response to deepseek

DeepSeek को OpenAI का जवाब, लाया लाइटवेट और फ्री-टू-यूज AI मॉडल

OpenAI ने अपना नया AI मॉडल O3-Mini लॉन्च किया है। यह लाइटवेट और फ्री-टू-यूज एआई मॉडल है। नए एआई मॉडल की खास बात है कि यह इंसानों जैसी रीजनिंग कर सकता है। इसे चैटजीपीटी प्लस के साथ प्रो और टीम सर्विस के लिए पे करने वाले यूजर भी फ्री में यूज कर सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 08:16 AM
share Share
Follow Us on
DeepSeek को OpenAI का जवाब, लाया लाइटवेट और फ्री-टू-यूज AI मॉडल

OpenAI ने अपना नया AI मॉडल रिलीज किया है। इस लाइटवेट फ्री-टू-यूज AI मॉडल का नाम O3- Mini है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के नए एआई मॉडल की खास बात है कि यह इंसानों जैसी रीजनिंग कर सकता है। नया O3 मिनी पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए पावरफुल O3 का सक्सेसर है। कंपनी के ये दोनों एआई मॉडल कोडिंग, मैथ और साइंस से जुड़े कठिन सवालों का जवाब दे सकते हैं। नए मॉडल को चैटजीपीटी एआई चैटबॉट से ऐक्सेस किया जा सकता है। यह यूजर्स के लिए फ्री है।

चैटजीपीटी प्लस, प्रो और टीम सर्विस के लिए भी फ्री
इसे चैटजीपीटी प्लस के साथ प्रो और टीम सर्विस के लिए पे करने वाले यूजर भी फ्री में यूज कर सकते हैं। ओपनएआई का यह नया मॉडल ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस यानी एपीआई से भी ऐक्सेस किया जा सकता है। कंपनी इसे एक हफ्ते के अंदर इंटरप्राइज के लिए भी उपलब्ध करा देगी।

डीपसीक ने बढ़ाई इंडस्ट्री में टेंशन
चीन के एआई चैटबॉट डीपसीक के आने से इंडस्ट्री में टेंशन काफी बढ़ गई थी। इसी के जवाब में ओपनएआई ने अपना नया चैटबॉट लॉन्च किया है। डीपसीक एक ओपन-सोर्स मॉडल है, जो यूएस में डिवेलप हुए एआई मॉडल्स से मॉडल्स के मुकाबले काफी कॉस्ट-एफिशिएंट है। चीनी कंपनी का दावा है कि उसके एआई मॉडल ने लीडिंग यूएस डिवेलपर्स के एआई मॉडल के सेट किए गए बेंचमार्क्स को अपनी जनरल नॉलेज और मैथमेटिकल टास्क को पूरी करने की काबिलियत से काफी पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें:झटका! 1 फरवरी से नहीं कर पाएंगे UPI पेमेंट, फौरन ये बदलाव करना जरूरी

ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन ने भी की तारीफ

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने डीपसीक R1 की तारीफ की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि डीपसीक जिस कीमत में जो ऑफर कर रहा उसे देखते हुए R1 एक प्रभावशाली मॉडल है। साथ ही ऑल्टमैन ने अपने एआई स्टार्टअप की बेहतर मॉडल पेश करने की क्षमता पर भी भरोसा जताया। ऑल्टमैन ने यह भी हिंट दिया कि ओपनएआई मार्केट की डिमांड के हिसाब से अपने प्लान्स में बदलाव करेगा, लेकिन इसका मेन फोकस AGI यानी आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस के रिसर्च रोडमैप पर होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें