Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is rolling out a feature to apply effects to the camera know details

कैमरा के लिए जबर्दस्त फीचर लाया WhatsApp, आएगा फोटो और वीडियो शूट करने का असली मजा

वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर का नाम कैमरा इफेक्ट्स है। WABetaInfo ने इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.20.20 में देखा है। आइए डीटेल में जानते हैं इस नए फीचर के बारे में।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 01:38 PM
share Share
Follow Us on

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक और जबर्दस्त फीचर लाया है। यह फीचर कैमरा से जुड़ा है। WABetaInfo ने इस फीचर की जानकारी X पोस्ट में दी। रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर का नाम Camera Effects है। कुछ दिन पहले कंपनी ने बीटा वर्जन में कॉल इफेक्ट्स और फिल्टर्स के लिए AR फीचर रोलआउट किया था। अब मेटा वॉट्सऐप कैमरा के लिए इफेक्ट अप्लाइ करने वाला फीचर लाया है। WABetaInfo ने इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.20.20 में देखा है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं।

कैमरा इंटरफेस में नया फिल्टर बटन
WABetaInfo ने X पोस्ट में जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसके अनुसार कंपनी कैमरा इंटरफेस में नया फिल्टर बटन ऑफर कर रही है। इस बटन की मदद से यूजर बड़े आराम से फोटो और वीडियो में फिल्टर लगा सकते हैं। शुरुआत में कंपनी इस फीचर को केवल वीडियो कॉल के लिए ऑफर कर रही थी, लेकिन अब इसे कैमरा के लिए भी रिलीज किया गया है। नए बटन की मदद से आप ढेर सारे फिल्टर को टॉगल करके चेक कर सकते हैं, ताकि आपको फोटो और वीडियो कैप्चर करने से पहले रियल-टाइम अडजस्टमेंट कर सकें।

बैकग्राउंड चेंज करने वाला फीचर भी
फिल्टर्स में यूजर्स को स्किन स्मूदनिंग का भी ऑप्शन मिलेगा। यह अनइवेन स्किन टोन को मैनेज करके बेस्ट आउटपुट ऑफर करता है। यह फीचर सेल्फी के लिए काफी काम का है। खास बात है कि वॉट्सऐप ने कैमरा में बैकग्राउंड चेंज करने वाला फीचर भी इंटिग्रेट किया है। यह पहले वीडियो कॉल्स के लिए रोलआउट किया गया था।

ये भी पढ़ें:सोनी और सैमसंग के टीवी हुए सस्ते, चौंका देगी TCL की कीमत, अमेजन की बंपर डील

इस फीचर की मदद से यूजर अपने रियल-वर्ल्ड बैकग्राउंड को ब्लर या किसी वर्चुअल सीन से रिप्लेस कर सकते हैं। कैमरा में अब एक लो-लाइड मोड भी लाया गया है, जो कम रोशनी में भी ब्राइट फोटो और वीडियो कैप्चर करेगा। वॉट्सऐप इस फीचर को अभी बीटा यूजर्स के लिए लाया है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें