Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़kickstarter deal offer on sony samsung and tcl 55 inch tv

Sony और सैमसंग के टीवी हुए सस्ते, चौंका देगी TCL की कीमत, अमेजन की टॉप 3 धमाकेदार डील

किकस्टार्टर डील में सोनी, सैमसंग और टीसीएल के 55 इंच वाले टीवी पर जबर्दस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इन टीवी को बैंक डिस्काउंट और बंपर कैशबैक के साथ ऑर्डर कर सकते हैं। ये टीवी डॉल्बी साउंड के साथ आते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on

नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की किकस्टार्टर डील्स को आप मिस नहीं कर सकते। धमाकेदार किकस्टार्टर डील में सोनी, सैमसंग और टीसीएल के 55 इंच वाले टीवी पर जबर्दस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। डील में आप इन टीवी को बैंक डिस्काउंट और बंपर कैशबैक के साथ ऑर्डर कर सकते हैं। ये टीवी बेहतरीन 4K Ultra HD डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनमें आपको दमदार डॉल्बी ऑडियो भी मिलेगा। आइे डीटेल में जानते हैं, सेल में दी जा रही डील के बारे में।

1. Sony Bravia KD-55X82L 55 Inches LED 4K Ultra HD Smart TV | Google TV | Black
सोनी का यह टीवी किकस्टार्टर डील में 69,990 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस टीवी को 1500 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। टीवी पर करीब 3500 रुपये तक कै कैशबैक भी दिया जा रहा है। आप इस टीवी को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में आपको डॉल्बी ऐटमॉस के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। सोनी का यह गूगल टीवी 3 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वॉरंटी के साथ आता है।

ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें

2. TCL 55V6B Metallic Bezel-Less Series 4K Ultra HD Smart TV | 139 cm (55 inches) | Google TV | Black
टीसीएल का 55 इंच वाला यह टीवी सेल में 34,990 रुपये का मिल रहा है। आप इस टीवी को 2 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आपको 1500 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यह टीवी करीब 1750 रुपये के कैशबैक के साथ भी आपका हो सकता है। टीवी में कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे रही है। टीवी में आपको 24 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। टीवी की साउंड क्वॉलिटी को डॉल्बी ऑडियो MS12Y और शानदार बना देता है। टीवी 2जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह टीवी 2 साल की वॉरंटी के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:iQOO लाया 6400mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला नया फोन, डिस्प्ले भी शानदार

3. Samsung 138 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV UA55BU8570ULXL (Black)
सैमसंग के इस टीवी की कीमत 44,498 रुपये है। सेल में आप इसे 1500 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस टीवी पर 2225 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। यह टीवी ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। टीवी के फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 5Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। टीवी में कंपनी डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। यह टीवी भी दो साल की वॉरंटी के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें