Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is new feature will automatically add a background gradient filter to status updates know details

WhatsApp ने कराई यूजर्स की मौज, पहली बार स्टेटस अपडेट के लिए लाया ऐसा जबरदस्त फीचर

वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट में अब ऑटोमैटिकली बैकग्राउंड ग्रेडिएंट फिल्टर ऐड करने की सुविधा दे रहा है। यह ग्रेडिएंट फिल्टर उस वक्त ऑटोमैटिकली जेनरेट होता है, जब स्टेटस अपडेट में शेयर किया गया फोटो या वीडियो स्क्रीन को पूरी तरह फिल नहीं करता।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 08:31 AM
share Share

वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स का फेवरेट इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है। यूजर इस ऐप के जरिए अपने फ्रेंड्स और फैमिली से हर वक्त कनेक्टेड रहते हैं। यह ऐप यूजर्स को फोटो, वीडियो शेयरिंग के साथ वॉइस और वीडियो कॉलिंग भी ऑफर करता है। इन सबके अलावा वॉट्सऐप में स्टेटस अपडेट का भी फीचर मिलता है, जो यूजर्स को काफी पसंद है। स्टेटस अपडेट फीचर को कंपनी समय-समय पर अपग्रेड करती आ रही है, ताकि यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाया जा सके। कुछ दिन पहले स्टेटस अपडेट ट्रे के लिए नया अपडेट रिलीज हुआ था और अब कंपनी इसके लिए नया फीचर लेकर हाजिर है। WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट में अब ऑटोमैटिकली बैकग्राउंड ग्रेडिएंट फिल्टर ऐड करने की सुविधा दे रहा है।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी अपने ऑफिशियल X अकाउंट से पोस्ट करके दी। इस पोस्ट में WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में स्टेटस अपडेट में शेयर किए गए फोटो और वीडियो के लिए ऑटोमैटिकली जेनरेट होने वाले ग्रेडिएंट फिल्टर को देखा जा सकता है। यह ग्रेडिएंट फिल्टर उस वक्त ऑटोमैटिकली जेनरेट होता है, जब स्टेटस अपडेट में शेयर किया गया फोटो या वीडियो स्क्रीन को पूरी तरह से फिल नहीं करता। नया बैकग्राउंड शेयर हुए मीडिया के एज को ग्रेडिएंट के साथ मर्ज कर देता है, जिससे स्टेटस अपडेट का विजुअल अपील काफी शानदार हो जाता है।

इन यूजर्स के लिए आया नया अपडेट
कंपनी ने इस फीचर को स्टेटस अपडेट में खाली रह जाने वाली स्क्रीन के इशू को सॉल्व करने के लिए रोलआउट किया है। स्टेटस अपडेट में ब्लैंक स्क्रीन होने से वह विजुअली अच्छा नहीं दिखता था। लेटेस्ट अपडेट यूजर्स की इस शिकायत को दूर करने वाला है। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.16.2 में देखा है।

ये भी पढ़ें:सैमसंग के नए फोन मचाएंगे बवाल, मिलेगा तगड़ा कैमरा, प्रोसेसर भी दमदार

ऐसे में अगर आप बीटा यूजर हैं, तो स्टेटस अपडेट में 1:1 फॉर्मैट का फोटो शेयर करके इसे चेक कर सकते हैं। अगर यह अपडेट आपके डिवाइस तक पहुंचा होगा, तो आपके स्टेटस अपडेट में बैकग्राउंड ग्रेडिएंट फिल्टर ऑटोमैटिकली लग जाएगा। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें