Samsung Galaxy M और A सीरीज के नए फोन मचाएंगे बवाल, मिलेगा तगड़ा कैमरा, प्रोसेसर भी दमदार
सैमसंग के नए स्मार्टफोन्स का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी बहुत जल्द अपनी गैलेक्सी M सीरीज और A सीरीज के नए फोन्स को लॉन्च करने वाली है। सैमसंग के ये नए फोन कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आएंगे।
सैमसंग के नए फोन्स का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही अपनी गैलेक्सी M सीरीज और A सीरीज के नए फोन्स को लॉन्च करेगी। इन अपकमिंग फोन का नाम - Samsung Galaxy M55s और Samsung Galaxy A06 है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। लॉन्च से पहले इन फोन्स को सर्टिफिकेशन्स वेबसाइट्स पर देखा गया है। माई स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी M55s बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है, जबकि गैलेक्सी A06 को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन मिल चुका है। आइए जानते हैं डीटेल।
गैलेक्सी M55s
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी M55s का मॉडल नंबर SM-M558B है। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में फोन को 1033 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2309 पॉइंट मिले हैं। फोन 8जीबी रैम के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी अड्रीनो 644 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट देने वाली है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करेगा। उम्मीद की जा रहा है कि इस फोन के और फीचर गैलेक्सी M55 जैसे हो सकते हैं।
गैलेक्सी M55 में फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए भी कंपनी इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
गैलेक्सी A06
सैमसंग गैलेक्सी A06 भी कंपनी की अपकमिंग डिवाइसेज की लिस्ट में शामिल है। इस फोन को हाल में ब्लूटूथ SIG के डेटाबेस में देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन SMA065M, SM-A065M/DS और SM-A065F/DS मॉडल नंबर्स के साथ मार्केट में एंट्री कर सकता है। डेटाबेस में यह कन्फर्म कर दिया गया है कि फोन का गैलेक्सी A06 मॉनिकर के साथ लॉन्च होगा। कुथ दिन पहले इस फोन को Demko और FCC पर भी देखा गया था। कंपनी इस फोन को 4G कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है।
डेम्को के अनुसार फोन 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। FCC लिस्टिंग में फोन 5000mAh की बैटरी के साथ लिस्ट हुआ था। लॉन्च से पहले इस फोन को गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है। इसके सैमसंग इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G85 ऑफर कर सकता है। फोन को BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर भी देखा जा चुका है। इससे यह कन्फर्म है कि फोन भारत में भी लॉन्च होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।