Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp favorites feature for the chats tab coming soon wabetainfo shared screenshot

WhatsApp यूजर्स के लिए एक और कमाल का अपडेट, चैट टैब में मिलेगा गजब फीचर

यह फीचर यूजर्स को उनके फेवरेट कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को तुरंत सर्च करने में मदद करेगा। वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें चैट टैब्स में नया ऑप्शन यानी फेवरेट्स मौजूद है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 April 2024 07:20 AM
share Share

वॉट्सऐप में बीते दिनों कई सारे नए फीचर्स की एंट्री हुई है। कंपनी के नए फीचर्स ने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से और मजेदार बना दिया है। वॉट्सऐप लगातार नए फीचर्स पर काम करता रहता है और उसे यूजर्स के लिए रोलआउट करता है। नए फीचर्स की लिस्ट में अब एक एक और नाम जुड़ गया है। इस फीचर का नाम Favourites- chats Tab है। यह फीचर यूजर्स को उनके फेवरेट कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को तुरंत सर्च करने में मदद करेगा। वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी।

WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस फीचर के बारे में एक X पोस्ट करके बताया। इसमें एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप वॉट्सऐप के इस नए फीचर को देख सकते हैं। WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें चैट टैब्स में नया ऑप्शन यानी फेवरेट्स मौजूद है। कंपनी ने इसे अनरीड और ग्रुप्स टैब के बीच में जगह दी है। WABetaInfo ने इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.9.33 अपडेट में देखा है।

नया फीचर यूजर्स को चैट्स ऑर्गनाइज करने में काफी मदद करेगा। इससे वे अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स को फटाफट सर्च करने उनसे कनेक्ट हो सकेंगे। वॉट्सऐप ने कॉल्स टैब के लिए फेवरेट फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट करना शुरू कर दिया है और अब चैट्स के लिए फेवरेट का ऑप्शन यूजर्स के वॉट्सऐप एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने का काम करेगा। कंपनी फेवरेट फॉर चैट्स टैब फीचर को अभी डेवेलप कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Airtel ने मौज करा दी, 148 रुपये वाले प्लान में 20 से ज्यादा OTT एकदम FREE

कॉलिंग के लिए नया फीचर
वॉट्सऐप में कॉलिंग का तरीका बदलने वाला है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप में जल्द ही कॉलिंग के लिए डेडिकेटेड डायलर ऑफर किया जाएगा। यह ऑप्शन वॉट्सऐप के कॉल्स टैब में देखने को मिलेगा। WABetaInfo ने इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड के 2.24.9.28 वर्जन में देखा है। उम्मीद है कि कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को जल्द ही ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें