Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp emerges as preferred tools for for cybercriminals say home ministry report

जरा संभल के चलाना WhatsApp, यह साइबर अपराधियों का पसंदीदा ‘हथियार’

अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। भारत के गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम एक बार फिर साइबर अपराधियों के लिए पसंदीदा टूल बन गए हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी होने का सबसे ज्यादा खतरा है। भारत के गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम एक बार फिर साइबर अपराधियों के लिए पसंदीदा टूल बन गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि साइबर फ्रॉड के लिए वॉट्सऐप सबसे अधिक दुरुपयोग किया जाने वाला प्लेटफॉर्म बना हुआ है। साल 2024 में डिजिटल फ्रॉड के कई मामले सामने आए, जिसमें साइबर अपराधियों ने वॉट्सऐप वीडियो कॉल का इस्तेमाल करके लोगों से लाखों रुपये ठगे। चलिए जानते हैं क्या कहती है गृह मंत्रालाय की रिपोर्ट...

भारत में साइबर फ्रॉड के मामलों में वॉट्सऐप सबसे आगे

2024 की पहली तिमाही में 43,797 साइबर अपराध शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 22,680 वॉट्सऐप से जुड़ी थीं, जिससे यह धोखाधड़ी गतिविधियों के लिए सबसे अधिक शोषित प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित हुआ। 19,800 शिकायतों के साथ टेलीग्राम दूसरे स्थान पर रहा। गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 ने इस बात पर प्रकाश डाला कि साइबर अपराधी टारगेट स्कैम करने के लिए गूगल सर्विसेस, विशेष रूप से Google Ads पर बहुत अधिक निर्भर हैं, जिससे इन धोखाधड़ी की पहुंच और प्रभाव और भी बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें:हमेशा के लिए सस्ते हुए Vivo और Samsung के इतने सारे स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

तेज से बढ़ रहे इन्वेस्टमेंट स्कैम

इन्वेस्टमेंट स्कैम दुनियाभर में लोगों को निशाना बनाकर हावी होते रहते हैं। अन्य प्रचलित साइबर अपराधों में मनी लॉन्ड्रिंग स्कैम और डिजिटल फ्रॉड शामिल हैं। साइबर अपराधियों ने लोगों के स्मार्टफोन पर नकली लैंडिंग ऐप पहुंचाने के लिए व्यवस्थित तरीके से फेसबुक विज्ञापनों का भी उपयोग किया है, जिससे समस्या और भी गंभीर हो गई है।

सरकार साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई कर रही है

रिपोर्ट में कहा गया है कि, गृह मंत्रालय की साइबर सिक्योरिटी विंग, I4C, साइबर अपराधों की बढ़ती लहर को रोकने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। हाल ही में, सरकार ने हजारों वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक किए हैं। साइबर अपराधियों द्वारा संचालित ये अकाउंट अंतरराष्ट्रीय नंबरों से जुड़े थे और इनका इस्तेमाल भारतीय यूजर्स को निशाना बनाकर डिजिटल फ्रॉड को अंजाम देने के लिए किया जाता था।

ये भी पढ़ें:हमेशा के लिए सस्ता हुआ वीवो T3x, अब ₹12500 से भी कम में मिल रहा यह 5G फोन

साइबर अपराधियों के लिए वॉट्सऐप पहली पसंद क्यों?

दुनियाभर में 2.95 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स के साथ, वॉट्सऐप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। भारत में भी इसकी लोकप्रियता बेजोड़ है और रोजाना लाखों लोग इसे इस्तेमाल करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वॉट्सऐप के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। शायद इसी विशाल यूजर बेस की वजह से यह साइबर अपराधियों के लिए सबसे आकर्षक टारगेट बनता जा रहा है।

वॉट्सऐप रोजाना बातचीत करने का और अपनों से जुड़े रहने का मुख्य साधन बना हुआ है, फिर भी यूजर्स को सतर्क रहना चाहिए तथा संभावित धोखाधड़ी से खुद को बचाने के लिए मजबूत डिजिटल सुरक्षा उपाय अपनाने चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें