Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp Business in India to get Meta Verified soon says Mark Zuckerberg

अब WhatsApp में भी मिलने जा रहा है ब्लू टिक, मार्क जुकरबर्ग ने दी खुशखबरी

लोकप्रिय मेसेजिंग सेवा WhatsApp में Meta Verified का फायदा देने की बात मार्क जुकरबर्ग ने कन्फर्म किया है। उन्होंने बताया है कि भारत समेत कई देशों में WhatsApp Business को इसका फायदा जल्द मिलने लगेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानFri, 7 June 2024 10:31 AM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया कंपनी मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने भारत में वेरिफिकेशन से जुड़ी नई घोषणा कर दी है। मार्क ने बताया है कि WhatsApp Business यूजर्स को जल्द Meta Verified का फायदा मिलेगा और यह सेवा भारत में जल्द रोलआउट होने जा रही है। इसका मतलब है कि जल्द ही वॉट्सऐप में भी इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह वेरिफिकेशन ब्लू टिक दिखने लगेंगे।

मार्क ने कंपनी के एनु्अल कन्वर्सशन इवेंट में साओ पाओलो ब्राजील में इस बात की जानकारी दी कि नया बदलाव भारत में भी रोलआउट किया जा रहा है। अब भारत के अलावा यह फीचर ब्राजील, इंडोनेशिया और कोलंबिया में रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर के साथ यूजर्स को ब्लू टिक खरीदने का विकल्प मिलेगा और बदले में वेरिफिकेशन स्टेटस दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:डिलीट होने के बाद ऐसे पढ़ें WhatsApp मेसेज, बिना किसी ऐप के हो जाएगा काम

क्या है मेटा वेरिफाइड सेवा?

मेटा ने क्रिएटर्स के लिए पिछले साल फरवरी में मेटा वेरिफाइड की घोषणा की है। इसके बाद पिछले साल सितंबर में मुंबई में हुए कंपनी के कन्वर्सेशंस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि मेटा वेरिफाइड सेवा को इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप में एक्सपैंड किया जाएगा। इस सेवा के साथ क्रिएटर्स या यूजर्स को तय मेंबरशिप फीस का भुगतान करते हुए वेरिफिकेशन ब्लू टिक खरीद सकते हैं।

कंपनी इस सेवा को सब्सक्रिप्शन बंडल के तौर पर पेश कर रही है और इसमें इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर ब्लू टिक दिखने लगता है। अब वॉट्सऐप पर भी यही ब्लू टिक मिलेगा और वेरिफाइड अकाउंट्स की पहचान दिखेगी। इसके लिए यूजर्स को गवर्मेंट ID के साथ अपनी पहचान वेरिफाइ करनी होती है।

ये भी पढ़ें:Gmail ऐप में आ रहे हैं ढेर सारे AI फीचर्स, वक्त बचेगा और फटाफट कर पाएंगे रिप्लाई

नए बदलाव का फायदा यह होगा कि यूजर्स वेरिफाइड बिजनेसेज की पहचान कर सकेंगे। कंपनी को उम्मीद है कि इसकी मदद से वॉट्सऐप पर होने वाले स्कैम्स पर भी लगाम लगाई जा सकती है। बेहतर यह है कि वॉट्सऐप वेरिफिकेशन के लिए उन्हें अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा, जो पहले ही मेटा वेरिफाइड के लिए पेमेंट कर रहे हैं।

खास AI फीचर्स भी बने ऐप का हिस्सा

WhatsApp ने अपने बिजनेस ऐप में कई नए फीचर्स भी शामिल किए हैं, जिनके साथ बिजनेसेज का काम आसान हो जाएगा। इन फीचर्स के साथ आसानी से बिजनेस ग्राहकों से जुड़ पाएंगे। इन फीचर्स की लिस्ट में बिजनेस कॉल्स से लेकर AI टूल्स तक शामिल हैं। Meta AI Tools और Call a Business फीचर्स भी जल्द सभी को मिलना शुरू हो जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें