Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Gemini AI features are coming to gmail android app yo make emailing easy for you

Gmail ऐप में आ रहे हैं ढेर सारे AI फीचर्स, वक्त बचेगा और फटाफट कर पाएंगे रिप्लाई

गूगल अपनी लोकप्रिय ईमेल सेवा Gmail में कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। जीमेल में अब AI आधारित फीचर्स के साथ ईमेल्स भेजना आसान हो जाएगा और Gemini का जीमेल ऐप में इंटीग्रेशन किया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानFri, 7 June 2024 08:36 AM
share Share
Follow Us on

दुनिया की सबसे लोकप्रिय ईमेल सेवा Gmail में गूगल कई बदलाव करने जा रहा है। कंपनी अपने Gemini AI को कई सेवाओं से इंटीग्रेट कर रही है और Gmail Android App भी इनमें से एक बनने जा रहा है। नए AI फीचर्स की लिस्ट सामने आ गई है और इनमें ईमेल के रिप्लाई देने से लेकर ईमेल समरी वगैरह शामिल हैं। इनके साथ ईमेल लिखने का अनुभव कहीं बेहतर हो जाएगा।

Gemini AI की क्षमताएं गूगल अपनी अलग-अलग सेवाओं में शामिल कर रहा है और इनकी मदद से यूजर्स को बेहतर प्रोडक्टिविटी का फायदा मिलेगा। जेनरेटिव AI का इस्तेमाल बीते कुछ साल में तेजी से बढ़ा है और नए टूल्स की मदद से कंटेंट लिखने, मेसेजेस के रिप्लाई देने या फिर किसी कंटेंट को समराइज करने जैसे काम किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:डिलीट होने के बाद ऐसे पढ़ें WhatsApp मेसेज, बिना किसी ऐप के हो जाएगा काम

Gmail ऐप में मिलेंगे ये नए AI फीचर्स

एंड्रॉयड यूजर्स को ऐप में जो नए AI फीचर्स मिलने जा रहे हैं, उनकी लिस्ट में ईमेल समरी, स्मार्ट रिप्लाई और Gemini Tasks वगैरह शामिल हैं।

ईमेल समरी: Gemini AI आपके ईमेल को स्कैन करेगा और आपको उनकी महत्वपूर्ण जानकारी की समरी दिखा देगा। यह आपको समय बचाने और जरूरी जानकारी को जल्दी से समझने में मदद करेगा।

स्मार्ट रिप्लाई: Gemini AI आपके ईमेल के आधार पर स्मार्ट रिप्लाई के सुझाव देगा। यह आपको ईमेल का फटाफट और आसानी से जवाब देने में मदद करेगा।

Gemini टास्क: आप Gemini से Gmail ऐप के अंदर अलग-अलग काम पूरा करने के लिए कह सकेंगे, जैसे ईमेल का रिप्लाई लिखना या फिर कोई सुझाव देना। यह आपको Gmail का इस्तेमाल बेहतर ढंग से करने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें:₹9,999 में मिलने लगा Motorola का धांसू 5G फोन, बाकी कंपनियों के हौसले पस्त

कंपनी ने बताया है कि सभी यूजर्स को कई चरणों में नए फीचर्स का फायदा दिया जाएगा और इन फीचर्स का रोलआउट कई फेज में होगा। AI के साथ कई काम बेहद आसानी से और जल्दी पूरे होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें