WhatsApp यूजर्स खुशखबरी, अब कोई नहीं ले पाएगा प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट
- WhatsApp ने अपने ग्राहकों के लिए एक तगड़ा सेफ्टी फीचर रोलआउट कर दिया है। दरअसल, अब कोई भी किसी की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं पाएगा। सुरक्षा के दृष्टि से यह एक बेहद काम का और जरूरी फीचर है।
WhatsApp ने अपने ग्राहकों के लिए एक तगड़ा सेफ्टी फीचर रोलआउट कर दिया है। दरअसल, अब कोई भी किसी की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं पाएगा। सुरक्षा के दृष्टि से यह एक बेहद काम का और जरूरी फीचर है। वॉट्सऐप ने प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने की इस नई सुविधा को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। बता दें कि, कंपनी फरवरी से इस फीचर की टेस्टिंग कर रही थी और अब इसे दुनियाभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह एक सर्वर-साइड अपडेट है और दुनियाभर के यूजर्स के लिए धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है।
अब कोई नहीं ले पाएगा प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट
दरअसल, वॉट्सऐप ने अब एक सर्वर-साइड अपडेट जारी किया है, जो लोगों को किसी की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने से रोक देगा। अब, कोई भी यूजर, किसी की भी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा, तो केवल एक ब्लैक स्क्रीनशॉट सेव हो जाएगा। बता दें कि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से इनेबल होगा और इसे डिसेबल करने का भी कोई तरीका नहीं है।
(नोट- हमने इसे टेस्ट किया। हम किसी इंडिविजुअल की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट तो नहीं ले पा रहे थे लेकिन वॉट्सऐप ग्रुप की प्रोफाइल फोटा का स्क्रीनशॉट ले पा रहे थे।)
बता दें कि, पहले, वॉट्सऐप अपने यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट्स की प्रोफाइल फोटो सेव करने की अनुमति देता था, जो एक गंभीर प्राइवेसी ब्रीच था। लेकिन अब यूजर्स को सेफ्टी को देखते हुए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने यह सुविधा बंद कर दी है। आपको यह फीचर मिला या नहीं, इसे टेस्ट करने के लिए आप किसी की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर देख सकते हैं। अगर आपको यह फीचर नहीं मिला है, तो बस थोड़ा इंतजार करिए क्योंकि वॉट्सऐप धीरे-धीरे इसे सभी यूजर्स तक पहुंचा रहा है।
वॉट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर्स स्क्रीनशॉट को कैसे ब्लॉक करें
जैसा कि पहले बता चुके हैं कि यह नई सुविधा डिफॉल्ट रूप से इनेबल होगा, इसलिए, फॉलो करने के लिए कोई स्पेसिफिक प्रोसेस नहीं है। हालांकि, आप यह जरूर तय कर सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल फोटो देख सके और कौन नहीं। यहां हम आपको अपनी प्रोफाइन फोटो छिपाने का सबसे सिंपल तरीका बता रहे हैं...
1. इसके लिए वॉट्सऐप ऐप ओपन करें और सेटिंग्स पर जाएं।
2. अब प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करें और प्रोफाइल फोटो सिलेक्ट करें।
3. यहां आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे- Everyone, My Contacts, My Contacts Except..और Nobody। आप इन चारों ऑप्शन में से अपनी सुविधा अनुसार कोई भी एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।