Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl increases validity of rs 699 and rs 999 prepaid plans check details

खुशखबरी: अब 20 दिन तक ज्यादा चलेंगे ये प्रीपेड प्लान, कंपनी ने बढ़ाई वैलिडिटी

  • BSNL ने पूरे भारत के ग्राहकों के लिए अपने दो प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। कंपनी ने 699 रुपये और 999 रुपये के प्लान की वैलिडिटी में 20 दिन तक की बढ़ोतरी की है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 March 2024 05:31 AM
share Share

कुछ दिन पहले ही BSNL ने अपने 99 रुपये प्लान की वैलिडिटी को कम किया था। अब टेलीकॉम कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक बड़ा सरप्राइज दिया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पूरे भारत के ग्राहकों के लिए अपने दो प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। ये दोनों प्लान लंबे समय से कंपनी के प्रीपेड पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं। बीएसएनेल के इस कदम से ग्राहक वाकई में खुश हो जाएंगे, क्योंकि आमतौर कंपनियां प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) बढ़ाने के लिए प्लान्स की वैलिडिटी को कम करने में लगी रहती हैं। बीएसएनएल ने 699 रुपये और 999 रुपये के प्लान की वैलिडिटी में बढ़ोतरी की है। चलिए बताते हैं इन दोनों प्लान्स के बारे में सबकुछ...

इन दो प्लान्स में मिलेगी पहले से ज्यादा वैलिडिटी

पहले 699 रुपये वाला प्लान 130 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 150 दिन कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर, 999 रुपये वाले प्लान पहले 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, जिसे बढ़ाकर अब 215 दिन कर दिया गया है। नई वैलिडिटी के साथ यह प्रीपेड प्लान्स कंपनी की वेबसाइट पर भी दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि, 699 रुपये के प्लान में यूजर्स को अब पूरे 150 दिनों के लिए डेली 0.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। इसमें पहले 60 दिनों के लिए फ्री PRBT भी मिलता है।

वहीं, 999 रुपये के प्लान में यूजर्स को अब 215 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2 महीने के लिए PRBT मिलता है। बीएसएनएल के 999 रुपये वाले प्लान में कोई डेटा या एसएमएस बेनिफिट शामिल नहीं है।

ये भी पढ़े:अब महंगा पड़ेगा 99 रुपये का प्लान, कंपनी ने घटाई वैलिडिटी; इतने दिन चलेगा

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही बीएसएनएल ने अपने 99 रुपये के प्लान की वैलिडिटी कम किया है। 99 रुपये के प्लान में पहले 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, जिसे कंपनी ने 1 दिन घटाकर 17 दिन कर दिया है। कहा जा रहा है कि आने वाले महीनों में, बीएसएनएल को देश के कई हिस्सों में तेजस नेटवर्क द्वारा सप्लाई किए गए 4G BTS तैनात करने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें