सैमसंग गैलेक्सी AI ने बदला स्मार्टफोन यूज करने का तरीका, जानें इस शानदार टेक्नोलॉजी की हर डीटेल
सैमसंग गैलेक्सी एआई में यूजर्स को कई शानदार फीचर दिए जा रहे हैं। इन फीचर ने स्मार्टफोन यूज करने का तरीका बदल दिया है। यूजर्स के लिए इसके फीचर बड़े काम के हैं। आइए डीटेल में जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी एआई के बारे में।
AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्रेज यूजर्स के बीच तेजी से बढ़ रहा है। यूजर्स को फोन्स में ऑफर किए जा रहे एआई फीचर काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं, अगर आप सैमसंग के फैन हैं, तो सैमसंग का गैलेक्सी एआई आपको कमाल का एक्सपीरियंस ऑफर करने का दम रखता है। गैलेक्सी एआई काफी अडवांस है। इसके फीचर यूजर्स एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बनाते हैं। कंपनी अब अपने कई डिवाइसेज में इसे ऑफर कर रही है। तो आइए डीटेल में समझते हैं गैलेक्सी एआई को।
गैलेक्सी एआई क्या है और कैसे काम करता है?
सैमसंग का गैलेक्सी एआई कई सारे एआई पावर्ड फीचर्स का कलेक्शन है, जो स्मार्टफोन के फंक्शन को यूजर्स के लिए और बेहतर बनाता है। कंपनी ने गैलेक्सी एआई को S24 सीरीज के डिवाइसेज के साथ लॉन्च किया था। गैलेक्सी एआई अडवांस मशीन लर्निंग ऐल्गोरिद्म से लैस है, जो यूजर्स को कॉल्स के दौरान रियल टाइम ट्रांसलेशन और फोटो एडिटिंग समेत कई सारे टास्क को पूरा करने का टूल उपलब्ध कराता है।
सैमसंग की यह टेक्नोलॉजी स्नैपड्रैगन जेन 8 प्रोसेसर वाले फोन्स पर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग ऑफर करती है। वहीं, हाइब्रिड एआई फंक्शन्स के लिए यह गूगल क्लाउड का यूज करती है, जिससे यूजर्स को स्पीड या यूजर एक्सपीरियंस से समझौता किए बगैर जबर्दस्त परफॉर्मेंस मिलता है। गैलेक्सी एआई फीचर्स की लिस्ट लंबी है। इसमें कंपनी सर्कल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट, चैट ट्रांसलेशन, राइटिंग स्टाइल, कंपोजर, स्पेलिंग और ग्रामर चेक, जेनेरेटिव एडिट, नोट असिस्ट, एआई समरी औक ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जान लेते हैं इन फीचर्स के बारे में।
सर्कल टू सर्च
इस फीचर की मदद से आप किसी भी कॉन्टेंट को सर्कल करके गूगल लेंस और टेक्स्ट सर्च की मदद से उसके बारे में सही जानकारी पा सकते हैं। खास बात है कि सर्कल करके आप रियल टाइम में टेक्स्ट को ट्रांसलेट भी कर सकते हैं।
एआई समरी
गैलेक्सी एआई का यह फीचर लंबे टेक्स्ट या वेब पेज को फटाफट समराइज कर देता है। इसके लिए यह सैमसंग इंटरनेट, नोट्स और वॉइस रिकॉर्डर ऐप का यूज करता है।
कंपोजर और चैट ट्रांसलेशन
कंपोजर आपके प्रॉम्प्ट पर मेसेज ड्राफ्ट करने में मदद करता है। वहीं, चैट ट्रांसलेशन 13 लैंग्वेज में रियल टाइम मेसेज ट्रांसलेशन देता है।
स्पेलिंग और ग्रामर चेक
यह मेसेज को सेंड करने से पहले उसके एरर्स को ऑटोमैटिकली ठीक करने का काम करता है।
लाइव ट्रांसलेट और राइटिंग स्टाइल
गैलेक्सी एआई का लाइव ट्रांसलेट फीचर फोन कॉल को रियल टाइम में ट्रांसलेट करता है। इसके लिए यूजर्स को बस एक बटन को टैप करना होता है। राइटिंग स्टाइल की बात करें, तो यह मेसज टोन को अडजस्ट करता है।
जेनेरिटिव एडिट और नोट असिस्ट
यह फीचर गूगल की Imagen2 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके फोटो एडिट करता है। नोट असिस्ट की बात करें, तो यह ऑटो-फॉर्मैटिंग के जरिए सैमसंग नोट्स की प्रोडक्टिविटी को बेहतर बनाने का काम करता है।
ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट
गैलेक्सी एआई का यह फीचर भी बड़े काम का है। इसकी मदद से यूजर वॉइस रिकॉर्डिंग को टेक्स्ट में कन्वर्ट करके उसे समराइज भी कर सकते हैं।
सैमसंग के इन डिवाइस को सपोर्ट करता है गैलेक्सी एआई
सैमसंग गैलेक्सी एआई गैलेक्सी 24 अल्ट्रा, गैलेक्सी S24+, गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 FE, गैलेक्सी S23 अल्ट्रा, गैलेक्सी S23+, गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23 FE, गैलेक्सी Z फोल्ड 6, गैलेक्सी Z फ्लिप 6, गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में ऑफर किया जा रहा है। इन डिवाइसेज के अलावा गैलेक्सी एआई गैलेक्सी S21 और S22 जैसे कुछ पुराने सैमसंग डिवाइसेज को भी सपोर्ट करता है। गैलेक्सी एआई को आप कंपनी के टैब जैसे टैब S10+, टैब S10 अल्ट्रा, टैब S9 अल्ट्रा, टैब S9+ और टैब S9 पर भी इंजॉय कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एआई vs ऐपल इंटेलिजेंस
मेन एआई फीचर की बात करें, तो गैलेक्सी एआई में आपको टेक्स्ट जेनरेशन, इमेज एडिटिंग और रियल-टाइम ट्रांसलेशन मिलेगा। वहीं, ऐपल इंटेलिजेंस यूजर्स को टेक्स्ट जेनरेशन और इमेज एडिटिंग के अलावा कस्टम इमोजी क्रिएशन का तगड़ा फीचर देता है। दोनों की ऑन डिवाइस और क्लाउड प्रोसेसिंग में भी थोड़ा अंतर है। गैलेक्सी एआई ऑन-डिवाइस के साथ क्लाउड बेस्ड प्रोसेसिंग देता है। वहीं, ऐपल इंटेलिजेंस में आपको कुछ क्लाउड इंटीग्रेशन के साथ ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग मिलेगी। यूनीक फीचर्स में गैलेक्सी एआई रियल टाइम कॉल ट्रांसलेशन और सर्कल टू सर्च ऑफर कर रहा है। वहीं, ऐपल इंटेलिजेंस में यूजर्स को जेनमोजी और चैट जीपीटी जैसे थर्ड पार्टी एआई मॉडल्स का इंटीग्रेशन मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।