8GB तक की रैम और 50MP के मेन कैमरा वाला नया फोन, डिस्प्ले 120Hz का, कीमत मात्र 6999 रुपये
आइटेल A80 की मार्केट में एंट्री हो गई है। 8जीबी तक की रैम वाले इस फोन की कीमत 6999 रुपये है। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। इसके अलावा इसमें आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी मिलेगा।
आइटेल (itel) ने इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए डिवाइस का नाम itel A80 है। यह फोन 8जीबी रैम (4जीबी रियल + 4जीबी वर्चुअल) और 128जीबी के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। आइटेल का यह किफायती फोन इस कीमत में कई शानदार फीचर ऑफर करता है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी इस फोन के साथ 3 साल का लैग फ्री एक्सपीरियंस भी दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं आइटेल A80 के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
आइटेल A80 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। पंच होल डिजाइन वाले इस इस डिस्प्ले में आपको डाइनमिक बार भी देखने को मिलेगा। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 4जीबी रैम से लैस है। इसमें 4जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दी जा रही है। इससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 8जीबी तक की हो जाती है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 128जीबी का है। प्रोसेसर की बात करें, तो यह फोन Unisoc T603 चिपसेट पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का सुपर एचडीआर मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 गो पर काम करता है।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें आपको फेस अनलॉक का फीचर भी मिलेगा। कंपनी का यह फोन IP54 डस्ट और स्प्लैश प्रूफ है। फोन तीन कलर ऑप्शन- सैंडस्टोन ब्लैक, ग्लेशियर वाइट और वेव ब्लू में आता है। बताते चलें कि आइटेल इस फोन के साथ ही खरीद से 100 दिन के अंदर तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।