Realme का 6000mAh बैटरी वाला वाटरप्रूफ फोन सस्ते में, कीमत 17 हजार से कम
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट के बाद Realme Narzo 80 Pro 5G को 17 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में वाटरप्रूफ डिजाइन दिया गया है।

कम कीमत पर रियलमी का पावरफुल स्मार्टफोन खरीदने का बड़ा मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। खास छूट Realme Narzo 80 Pro 5G पर दी गई है, जिसपर कूपन डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स का फायदा भी लिया जा सकता है। इस डिवाइस को IP69 रेटिंग दी गई है, जिसके चलते यह वाटरप्रूफ प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है।
पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए Realme Narzo 80 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर दिया गया है और इसमें GT Boost फीचर के साथ BGMI के लिए 90FPS सपोर्ट मिलता है। फोन में 4500nits की पीक ब्राइटनेस वाले बड़े डिस्प्ले के अलावा 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh बैटरी दी गई है। इस फोन की मोटाई केवल 7.55mm है और बड़ी बैटरी के बावजूद वजन महज 179 ग्राम है।
मिल रहा है खास ऑफर्स का फायदा
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर Realme Narzo 80 Pro 5G को केवल 19,998 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस फोन पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया गया है और कीमत 18,998 रुपये रह जाएगी। चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से पेमेंट करने की स्थिति में इस फोन पर 2000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसकी कीमत 17 हजार रुपये से कम रह जाएगी।
पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 18,950 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उनकी कंडीशन पर निर्भर करती है। यह फोन रेसिंग ग्रीन, स्पीड सिल्वर और नाइट्रो ऑरेंज कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Realme Narzo 80 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
फोन में 6.77 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह फोन MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट पर काम करता है, जो 8GB या 12GB RAM और 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर OIS के साथ और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है, जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है।
6000mAh की बड़ी बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बता दें, यह डिवाइस Android 15 आधारित Realme UI 6.0 पर चलता है और IP68/IP69 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षा देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।