Samsung ने दी गैलेक्सी फोन और स्मार्टवॉच यूजर्स को चेतावनी, हैक होने का है खतरा
सैमसंग ने गैलेक्सी फोन और वॉच यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। सैमसंग ने Exynos चिपसेट को लेकर हाई-रिस्क बग के बारे में चेतावनी जारी की है। कंपनी ने सभी को सलाह दी है कि वो जल्दी से लेटेस्ट अपडेट्स इंस्टॉल करें, ताकि खतरे से बचा जा सके।
सैमसंग के फोन और वॉच में Exynos चिपसेट है। सैमसंग ने गैलेक्सी फोन और वॉच यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। सैमसंग ने Exynos चिपसेट को लेकर हाई-रिस्क बग के बारे में चेतावनी जारी की है। सैमसंग ने प्रभावित डिवाइस के यूजर्स को लेटेस्ट सुरक्षा पैच अपडेट करने के लिए कहा है।
इन Samsung डिवाइस यूजर्स के लिए है रिस्क
जो Exynos चिपसेट संवेदनशील है उनमें Exynos 9820, Exynos 9825, Exynos 980, Exynos 990, Exynos 850, और Exynos W920 शामिल हैं।
जो सैमसंग फोन और वॉच इस बग से प्रभावित होंगे उनके नाम ये हैं Samsung Galaxy S20 series, Galaxy Note 20 series, Galaxy S10 series, Galaxy Note 10 series, Galaxy A21, Galaxy A51, Galaxy A71, Galaxy Watch 5, Galaxy Watch FE और Galaxy Watch 4 शामिल हैं।
अपनी पहली रिपोर्ट के लगभग एक महीने बाद, सैमसंग सुरक्षा अपडेट जारी कर रहा है जिससे बग को ठीक करने की उम्मीद है। यह बग सैमसंग प्रोसेस के रूप में छिपा हुआ था इसलिए इसे सिस्टम स्कैन के दौरान आसानी से नहीं पाया जा सका। CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने बताया है कि इन प्रोसेसर्स में एक बड़ी खामी सामने आई है, जिससे किसी भी तरह का कोड चलाया जा सकता है और डिवाइस पर अपना कंट्रोल बढ़ाया जा सकता है। ये एक गंभीर मामला है, क्योंकि इससे हैकर्स आपके डिवाइस को टारगेट कर सकते हैं। Samsung इस पर ध्यान दे रहा है और यूजर्स को सही डिटेल्स दे रहा है। कंपनी ने सभी को सलाह दी है कि वो जल्दी से लेटेस्ट अपडेट्स इंस्टॉल करें, ताकि खतरे से बचा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।