Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio rs 749 plan vs airtel rs 779 plan jio offer 200gb data for rs 30 less

30 रुपये कम में 200GB डेटा, एयरटेल पर भारी पड़ा Jio का यह रिचार्ज, फ्री कॉल्स और SMS भी

आज हम आपको जियो के 749 रुपये प्लान और एयरटेल के 779 रुपये प्लान की डिटेल कंपेरिजन करके बता रहे हैं। दोनों ही 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। आज हम जानेंगे कि 30 रुपये के अंतर में कौन ज्यादा बेनिफिट दे रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 June 2024 05:31 PM
share Share
Follow Us on

Jio और Airtel, दोनों ही देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी हैं। दोनों ही कंपनियों के पास प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स की एक बड़ी लिस्ट है। दोनों के साथ कई ऐसे प्लान्स भी हैं, जो काफी मिलते जुलते हैं और मामूली अंतर के साथ आते हैं। आज हम आपको जियो के 749 रुपये प्लान और एयरटेल के 779 रुपये प्लान की डिटेल कंपेरिजन करके बता रहे हैं। दोनों ही 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। आज हम जानेंगे कि 30 रुपये के अंतर में कौन सा प्लान अपने ग्राहकों को ज्यादा बेनिफिट प्रदान कर रहा है।

जियो का 749 रुपये का प्लान

जियो का 749 रुपये का प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा मिलता है, साथ ही क्रिकेट ऑफर के तहत इसमें 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिल रहा है। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 200GB डेटा मिलेगा। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। बता दें कि डेली डेटा समाप्त हो जाने के बाद भी यूजर 64 Kbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा यूज करना जारी रख सकता है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर, प्लान में जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिनेमा का एक्सेस मिलता है।

लेकिन अच्छी बात यह है कि इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data के लिए एलिजिबल हैं। अगर आपके क्षेत्र में जियो का 5G नेटवर्क लाइव हो गया है और आपके पास 5G फोन है, तो आप बिना किसी अतिरिक्त लागत के अनलिमिटेड 5G डेटा यूज कर पाएंगे।

jio 749 plan vs airtel 779 plan
ये भी पढ़ें:डेटा का टोटा खत्म: इन 4 छोटू प्लान्स में मिलेगा Unlimited Data, कीमत ₹9 से शुरू

एयरटेल का 779 रुपये का प्लान

एयरटेल का 779 रुपये का प्लान भी 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को डेली 1.5GB डेटा मिलता है, यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 135GB डेटा मिलेगा। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। बता दें कि, डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद भी यूजर 64 Kbps स्पीड के साथ इंटरनेट डेटा यूज करना जारी रख सकते है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर, प्लान में अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

अच्छी बात यह है कि इस प्लान के ग्राहक भी Unlimited 5G Data के लिए एलिजिबल हैं। अगर आपके क्षेत्र में एयरटेल का 5G नेटवर्क लाइव हो चुका है और आपके पास 5G स्मार्टफोन है, तो आप बिना किसी अतिरिक्त लागत के अनलिमिटेड 5G डेटा यूज कर पाएंगे।

यहां साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जियो 30 रुपये कम में अपने ग्राहकों को पूरे 200GB डेटा दे रहा है जबकि एयरटेल यूजर्स 30 रुपये ज्यादा देकर भी केवल 135GB डेटा तक ही सीमित हैं। ऐसे में यहां जियो का प्लान ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है और एयरटेल पर भारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें