56 दिन चलने वाला नया प्लान लाया Airtel, बल्क में मिलेगा डेटा और SMS; कॉलिंग भी फ्री
Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए 395 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान इसलिए दिलचस्प है क्योंकि बिल्कुल ऐसा ही प्लान रिलायंस जियो भी ऑफर करता है। देखें क्या है खास
Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए 395 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान इसलिए दिलचस्प है क्योंकि बिल्कुल ऐसा ही प्लान रिलायंस जियो भी ऑफर करता है। एयरटेल के नए 395 रुपये के प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जबकि जियो के 395 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। एयरटेल ने चुपचाप इस प्लान को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। कहा जा रहा है कि यह टैरिफ के भविष्य की ओर इशारा कर सकता है, जहां जियो भी अपने समान प्लान की वैलिडिटी को कम कर सकता है या ओवरऑल टैरिफ बढ़ने पर इसकी कीमत बढ़ा सकता है। आइए एक नजर डालते हैं कि एयरटेल के नए 395 रुपये प्रीपेड प्लान में हमें क्या-क्या मिलता है और जियो इसी कीमत में क्या ऑफर करता है...
Airtel के 395 रुपये प्रीपेड प्लान में क्या-क्या मिलेगा
एयरटेल के 395 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल+एसटीडी), 600 SMS और कुल 6GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस प्लान में मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में अपोलो 24|7 सर्किल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक शामिल हैं।
एयरटेल ने कहा कि 600 SMS का कोटा समाप्त हो जाने के बाद, लोकल SMS के लिए 1 रुपये और एसटीडी SMS के लिए 1.5 रुपये का चार्ज देना होगा। 6GB डेटा समाप्त हो जाने के बाद, यूजर डेटा वाउचर के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान के साथ कोई अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर नहीं है। बता दें कि, रिलायंस जियो अनलिमिटेड 5G ऑफर के साथ अपना 395 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश करता है।
एयरटेल के 395 रुपये वाले प्लान में रोज की लागत 7.05 रुपये के करीब है, जबकि जियो के ग्राहकों के लिए 395 रुपये वाले प्लान की रोज की लागत 4.70 रुपये के करीब है। बता दें कि जियो के प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS मिलते हैं, जबकि एयरटेल के प्लान में कुल 600 SMS ही मिलते हैं।
जियो के 395 रुपये प्रीपेड प्लान में क्या-क्या मिलता है
जियो के 395 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ, डेली 100 SMS और कुल 6GB डेटा मिलता है। इस प्लान के ग्राहक, अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी शामिल है।
(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।