Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vodafone idea new tariff plans price effective from today check list

आज से महंगा पड़ेगा रिचार्ज, Vi प्लान्स की नई कीमतें लागू; देखें नए टैरिफ की पूरी डिटेल

Jio और Airtel के ठीक एक दिन बाद, Vodafone Idea (Vi) ने भी अपने चुनिंदा प्रीपेड, पोस्टपेड और डेटा पैक प्लान्स की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी थी। वीआई प्लान्स की नई कीमतें आज (4 जुलाई) से लागू हो गई हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 10:04 AM
share Share
Follow Us on

Jio और Airtel के ठीक एक दिन बाद, Vodafone Idea (Vi) ने भी अपने चुनिंदा प्रीपेड, पोस्टपेड और डेटा पैक प्लान्स की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी थी। वीआई प्लान्स की नई कीमतें आज (4 जुलाई) से लागू हो गई हैं। अगर आप 4 जुलाई से पहले रिचार्ज कराते तो आप 600 रुपये तक की बचत कर सकते थे। नई कीमतों के साथ प्लान वीआई की ऑफिशियल साइट और ऐप पर दिखाई देने लगे हैं। आपकी सुविधा के लिए यहां हमनें उन सभी प्लान्स की लिस्ट तैयार की है, जिनकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है...

बल्क डेटा वाले प्लान्स:

199 रुपये प्लान: इस प्लान की कीमत पहले 179 रुपये थी। इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 300 एसएमएस मिलेंगे।

509 रुपये प्लान: इस प्लान की कीमत पहले 459 रुपये थी। इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 300 एसएमएस मिलेंगे।

1999 रुपये एनुअल प्लान: इस प्लान की कीमत पहले 1799 रुपये थी। इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 300 एसएमएस मिलेंगे।

डेली डेटा वाले प्लान्स:

299 रुपये प्लान: इस प्लान की कीमत पहले 269 रुपये थी। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

349 रुपये प्लान: इस प्लान की कीमत पहले 299 रुपये थी। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में बिंज ऑल नाइट (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा), वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।

379 रुपये प्लान: इस प्लान की कीमत पहले 319 रुपये थी। यह प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में बिंज ऑल नाइट (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा), वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।

579 रुपये प्लान: इस प्लान की कीमत पहले 479 रुपये थी। यह प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।

649 रुपये प्लान: इस प्लान की कीमत पहले 539 रुपये थी। यह प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।

859 रुपये प्लान: इस प्लान की कीमत पहले 719 रुपये थी। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।

979 रुपये प्लान: इस प्लान की कीमत पहले 839 रुपये थी। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।

3499 रुपये एनुअल प्लान: इस प्लान की कीमत पहले 2899 रुपये थी। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:पहली सेल: ₹9999 में वीवो का सबसे सस्ता 5G फोन, इसमें 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

डेटा पैक की नई कीमत

22 रुपये डेटा पैक: पहले इस डेटा पैक की कीमत 19 रुपये थी। इसमें 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा मिलता है।

48 रुपये डेटा पैक: पहले इस डेटा पैक की कीमत 39 रुपये थी। इसमें 3 दिन की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा मिलता है।

पोस्टपेड प्लान्स:

451 रुपये पोस्टपेड प्लान: इस प्लान की कीमत पहली 401 रुपये थी। इसमें 200GB तक रोलओवर के साथ 50GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड नाइट डेटा और 3000 एसएमएस मिलते हैं। ग्राहक डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, सन एनएक्सटी, EaseMyTrip डिस्काउंट कूपन या 12 महीने के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी जैसे ऑप्शन में से कोई एक कॉम्पलीमेंट्री बेनिफिट चुन सकते हैं।

551 रुपये पोस्टपेड प्लान: पहले इस प्लान की कीमत 501 रुपये थी। इसमें 200GB तक रोलओवर के साथ 90GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड नाइट डेटा और 3000 एसएमएस मिलते हैं। ग्राहक अमेजन प्राइम, स्विगी वन, 6 महीने के लिए EazyDiner सब्सक्रिप्शन, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, सन एनएक्सटी, EaseMyTrip डिस्काउंट कूपन या 12 महीने के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी जैसे विकल्पों में से दो कॉम्पलीमेंट्री बेनिफिट्स चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹13999 में आया 50MP कैमरे वाला 5G फोन, डिस्प्ले, रैम और बैटरी सब जबर्दस्त

फैमिली पोस्टपेड प्लान:

701 रुपये फैमिली पोस्टपेड प्लान: पहले इस प्लान की कीमत 601 रुपये थी। इसमें प्राइमरी लाइन के लिए 70GB डेटा और सेकेंडरी लाइन के लिए 40GB डेटा, 200GB तक डेटा रोलओवर, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्राइमरी लाइन के लिए अनलिमिटेड नाइट डेटा और 3000 एसएमएस मिलते हैं। प्राइमरी लाइन यूजर 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, सन एनएक्सटी, EaseMyTrip डिस्काउंट कूपन या 12 महीने के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी जैसे विकल्पों में से दो कॉम्पलीमेंट्री बेनिफिट चुन सकता है।

1201 रुपये फैमिली पोस्टपेड प्लान: पहले इस प्लान की कीमत 1001 रुपये थी। इसमें प्राइमरी लाइन के लिए 140GB डेटा और हर सेकेंडरी लाइन के लिए 40GB डेटा मिलता है, जिसमें 200GB तक रोलओवर, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्राइमरी लाइन के लिए अनलिमिटेड नाइट डेटा और 3000 एसएमएस मिलते हैं। प्राइमरी लाइन यूजर अमेजन प्राइम, स्विगी वन, 6 महीने के लिए EazyDiner सब्सक्रिप्शन, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, सन एनएक्सटी, EaseMyTrip डिस्काउंट कूपन या 12 महीने के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी जैसे ऑप्शन्स में से कोई दो कॉम्पलीमेंट्री बेनिफिट चुन सकता है।

(नोट- ध्यान रहें कि पोस्टपेड प्लान्स की कीमत में फिलहाल टैक्स शामिल नहीं है। लेकिन फाइनल बिल में 18% जीएसटी जुड़ के आएगा।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें