₹13999 में आया 50MP कैमरे वाला 5G फोन, डिस्प्ले, रैम और बैटरी सब जबर्दस्त; दिखने में भी धांसू
वीवो ने Vivo Y28s को चुपचाप भारतीय ऑफलाइन बाजार में लॉन्च कर दिया है। फोन दिखने में काफी खूबसूरत है और इसकी शुरुआती कीमत 14,000 रुपये से भी कम है। देखें अलग-अलग मॉडल की कीमत और खासियत…
वीवो का किफायती 5G फोन भारत में धूम मचाने आ गया है। हम बात कर रहे हैं Vivo Y28s की। पिछले हफ्ते, वीवो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए वैश्विक प्लेटफॉर्म पर Y28s 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। आज, वीवो ने चुपचाप भारतीय ऑफलाइन बाजार में स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन दिखने में काफी खूबसूरत है और इसकी शुरुआती कीमत 14,000 रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...
चलिए एक नजर डालते हैं Vivo Y28s की खासियत:
बड़ा डिस्प्ले और वॉटर रेजिस्टेंट बिल्ड
वीवो Y28s 5G में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच, मोटी बॉटम चिन, एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 840 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसका पावर बटन, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करता है औ पीछे की तरफ इसमें रैक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें वर्टिकल पॉजीशन में कैमरे लगे हुए हैं। फोन IP64 वॉटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।
दमदार कैमरा सेटअप
फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन रियर सेंसर और 2 मेगापिक्सेल सेकेंडरी लेंस के साथ एक डुअल-रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में एक 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है। कैमरा फीचर्स में नाइट मोड और बिल्ट-इन फिल्टर शामिल हैं।
हैवी रैम और पावरफुल प्रोसेसर
फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है और रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन में 8GB रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। कुछ बाजारों (यूरोप, मलेशिया, ताइवान, थाईलैंड) में, फोन बंडल चार्जर के साथ नहीं आएगा। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर चलता है। फोन पर मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, 5G, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम जैक शामिल हैं।
इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
91मोबाइल्स हिंदी के अनुसार, वीवो ने भारतीय ऑफलाइन बाजार में Y28s 5G स्मार्टफोन को तीन कॉन्फिगरेशन में उतारा है। जहां इसके
4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। कहा जा रहा है कि 8GB+128GB मॉडल कुछ सप्ताह बाद स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इस फोन को ग्राहक ब्राउन और पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, जो ग्लोसी फिनिश के साथ आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।