वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर्स का इंतजार खत्म, जानें कब से मिलेगा 5G का मजा
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अब तक अपनी 5G सेवाएं रोलआउट नहीं की हैं और यूजर्स Jio या Airtel में पोर्ट कर रहे हैं। अब पता चला है कि कंपनी अगले साल मार्च तक 17 सर्कल्स में 5G सेवाएं लॉन्च कर सकती है।
भारतीय टेलिकॉम मार्केट की टॉप कंपनियों में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के अलावा वोडाफोन आइडिया (Vi) भी शामिल है। इनमें से Jio और Airtel दोनों ने अपने यूजर्स को 5G स्पीड का फायदा देना शुरू कर दिया है लेकिन Vi इस रेस में पीछे रह गया है। यही वजह है कि कई Vi यूजर्स अपना नंबर दूसरे टेलकॉम ऑपरेटर्स के साथ पोर्ट कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि अब Vi ने भी 5G से जुड़े संकेत दिए हैं।
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से मार्च 2025 तक देशभर के 17 मुख्य सर्कल्स में इसकी 5G सेवाएं रोलआउट की जाएंगी। इन सर्कल्स में दिल्ली और मुंबई भी शामिल हैं। कंपनी ने भारत की आबादी के कम से कम 90 प्रतिशत तक जून, 2025 तक अपनी 4G सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। यह जानकारी इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) के हवाले से दी है।
5G इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है कंपनी
कंपनी मार्केट में अपना यूजरबेस बढ़ाने की कोशिश के तहत फंडिंग जुटाने की कोशिश करेगी और 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी काम करेगी। कंपनी ने इससे पहले कहा था कि इसकी ओर से जुटाए जा रहे फंड की मदद से 4G कवरेज बेहतर की जाएगी और 4G रोलआउट पर काम किया जाएगा। इन कोशिशों के साथ कंपनी अपना सब्सक्राइबर लॉस रोकना चाहेगी क्योंकि इसके सब्सक्राइबर्स तेजी से कम हो रहे हैं।
वोडाफोन आइडिया सब्सक्राइबर्स को 5G का फायदा मिलने की शुरुआत अगले साल हो सकती है लेकिन कंपनी को इसके लिए लंबा सफर तय करना होगा। कंपनी पहले ही 5G का हिस्सा बनने के मामले में लेट हो चुकी है और लाखों सब्सक्राइबर्स Jio और Airtel के कनेक्शंस इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी सभी क्षेत्रों में 4G सेवाएं भी बेहतर नहीं कर पाई है। हालांकि, Vi के पास 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz और 2500 MHz बैंड्स में स्पेक्ट्रम हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।