Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vodafone Idea launched new 175 rupees plan get 15 OTT platform subscription 400 tv channels and 10GB Free data

Vi यूजर्स के लिए खुशखबरी, 175 रुपये में पाएं 15 OTT का सब्सक्रिप्शन, 400 टीवी चैनल, 10GB फ्री डेटा

Vi New OTT Plan: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 175 रुपये है। इस प्लान में 15 OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन और 440 टीवी चैनल मिलते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 05:25 PM
share Share

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 175 रुपये है। इस प्लान के साथ यूजर्स को एक्टिव सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है। लेकिन उन्हें ओटीटी (ओवर-द-टॉप) और टीवी चैनल का लाभ मिलता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को Vi Movies & TV Super सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में 15 OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ऐसे में अगर आप OTT प्लेटफॉर्म्स देखने के शौक़ीन हैं तो आपके लिए यह प्लान बहुत फायदेमंद है।

 

Vodafone Idea के 175 रुपये वाला प्लान में मिलने वाले फायदे

वोडाफोन आइडिया का 175 रुपये का प्रीपेड प्लान 10GB डेटा के साथ आता है। इसके साथ कोई आउटगोइंग एसएमएस नहीं मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। आपके बेस प्लान की सर्विस वैलिडिटी अलग होगी और इस प्लान की वैलिडिटी अलग होगी। ध्यान दें कि यह प्लान तब ही वैलिड होगा आपके पास कोई और अनलिमिटेड प्लान हो।

 

ये भी पढ़ें:गजब! सिर्फ 8499 रुपये में खरीदें 8GB रैम वाला 5G Phone, मिलेगा 48MP AI कैमरा

यह प्लान वीआई मूवीज और टीवी सुपर सब्सक्रिप्शन की मुफ्त सदस्यता के साथ आता है। इस प्लान में ZEE5, SonyLIV, FanCode, Atrangi, Klikk, Chaupal, NammaFlix, Manorama MAX, PlayFlix, Distro TV, Shemaroo Me, Hungama, YuppTV, NexGTv, and Pocket Films का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

 

Vi का 175 रुपये का प्लान वीआई हीरो अनलिमिटेड 449 रुपये और 979 रुपये पैक के साथ बिना किसी अतिरिक्त कीमत के रिचार्ज करने पर उपलब्ध है। इसके साथ ही इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और बहुत कुछ प्रदान करता है।

 

ये भी पढ़ें:16GB रैम, 120Hz डिस्प्ले के साथ दुनिया का सबसे पतला फोन ला रहा Infinix, टीजर लीक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें