16GB रैम, 120Hz डिस्प्ले के साथ दुनिया का सबसे पतला फोन ला रहा Infinix, सामने आया टीजर
इनफिनिक्स जल्द अपना सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह फोन Infinix Hot 50 Pro+ होगा। इस फोन की मोटाई 6.8mm की होगी। इस फोन में 16GB तक की रैम देखने को मिलेगी साथ ही फोन में 120Hz डिस्प्ले भी होगा।
टेक कंपनी इनफिनिक्स जल्द अपना सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह फोन Infinix Hot 50 Pro+ होगा। Infinix Hot 50 सीरीज के इस फोन का टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है। फोन को ब्रांड दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफोन डिजाइन के साथ पेश करने जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। इसकी मोटाई 6.8mm की होगी। इसमें 16GB तक रैम देखने को मिलेगी (जिसमें 8GB की हार्डवेयर और 8GB की वर्चुअल रैम होगी) इसके साथ ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी होगा।
Infinix Hot 50 Pro+ के टीजर से सामने आई ये डिटेल्स
Infinix Hot 50 Pro Plus फोन को कंपनी जल्द लॉन्च करने वाली है। ब्रांड ने फोन को फिलिपींस में अधिकारिक रूप से टीज किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला फोन होगा जिसकी मोटाई सिर्फ 6.8mm होगी। लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि इनफिनिक्स का यह फोन 2018 के बाद लॉन्च होने वाला सबसे पतला फोन होगा।
Infinix Hot 50 Pro+ फीचर्स (लीक)
टीजर से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी पता चलता है। इसमें MediaTek Helio G100 प्रोसेसर होगा। स्टोरेज के लिए फोन में ऑनबोर्ड 256 जीबी स्पेस दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें AMOLED डिस्प्ले का सपोर्ट होगा। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में कंपनी सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देने वाली है। फोन के जल्द ही फिलिपींस में लॉन्च होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।