Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y37 and vivo y37m launched in budget segment know features and specifications

Vivo लाया Y सीरीज के दो नए फोन, कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर

कंपनी के ये नए फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च हुए हैं। वीवो के ये फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। इनमें कंपनी पावरफुल डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर भी दे रही है। ये फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 July 2024 07:20 AM
share Share

वीवो ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में दो नए डिवाइस को लॉन्च किया है। कंपनी के इन नए फोन्स का नाम Vivo Y37 और Vivo Y37m है। कंपनी के नए फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च हुए हैं। वीवो के ये फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। इनमें कंपनी पावरफुल डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर भी दे रही है। ये फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं। आइए डीटेल में जानते हैं वीवो के इन नए फोन के फीतर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

वीवो Y37 और Y37m के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में दोनों फोन लगभग एक जैसे ही हैं। इनमें कंपनी 720x1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का डिस्प्ले दे रही है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.15:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.64% है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। कंपनी ने इन फोन को 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी रैम ऑप्शन में लॉन्च किया है। Y37 को कंपनी 12जीबी रैम ऑप्शन में भी ऑफर कर रही है।

इनमें आपको 128जीबी और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Mali G57 GPU के साथ डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 13 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। ये फोन 5000mAh की बैटरी से लैस हैं। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़े:वनप्लस फोन पर 20 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, iPhone 15 भी हो गया सस्ता

ओएस की बात करें, तो नए डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Origin OS 14 पर काम करते हैं। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इन फोन में आपको ड्यूल नैनो सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे। बताते चलें कि कंपनी ने इन फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में Y37 की शुरुआती कीमत 1199 युआन (करीब 13,800 रुपये) है। वहीं, चीन में Y37m की कीमत 999 युआन (करीब 11500 रुपये) से शुरू हो रही है।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें