कर्व्ड डिस्प्ले वाला नया 5G फोन, मिलेगी 6000mAh से ज्यादा की बैटरी, चार्जिंग 80W
कंपनी का यह फोन क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले और बड़े सेंटर पंच-होल कैमरा के साथ आएगा। साथ की कंपनी इस फोन में 6000mAh से ज्यादा की बैटरी भी ऑफर कर सकती है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार कंपनी इस फोन में 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी ऑफर करने वाली है।
वीवो (Vivo) आजकल अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Vivo Y300 Pro है। हाल में फोन का पर्पल कलर वेरिएंट लीक हुआ था। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने फोन के बारे में कुछ जानकारियों को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।
टिपस्टर की मानें, तो कंपनी का यह फोन क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले और बड़े सेंटर पंच-होल कैमरा के साथ आएगा। साथ की कंपनी इस फोन में 6000mAh से ज्यादा की बैटरी भी ऑफर कर सकती है। खास बात है कि यह इस सीरीज का पहला फोन होगा, जो कर्व्ड स्क्रीन में बराबर डेप्थ ऑफर करेगा।
मिलेगी 80 वॉट की चार्जिंग
पिछली लीक के मुताबिक कंपनी इस फोन में 6500mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है। यह किसी भी वीवो फोन में ऑफर की जाने वाली सबसे बड़ी बैटरी है। कुछ दिन पहले फोन का एक रिटेल बॉक्स भी लीक हुआ था। इसके अनुसार फोन में कंपनी 'ridiculously long-lasting' बैटरी ऑफर करने वाली है। खास बात है कि फोन में ऑफर की जाने वाली यह बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी इस फोन को मार्केट में वीवो Y200 Pro के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है। फिलहाल आइए जानते हैं वीवो Y200 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Y200 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स का है। UFS 2.2 स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।