Vivo लाया 7300mAh की बैटरी वाला जबर्दस्त फोन, मिलेगी 90W की चार्जिंग, कैमरा 50MP का vivo y300 pro plus featuring 7300mah battery 90w charging and 32mp selfie camera launched, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y300 pro plus featuring 7300mah battery 90w charging and 32mp selfie camera launched

Vivo लाया 7300mAh की बैटरी वाला जबर्दस्त फोन, मिलेगी 90W की चार्जिंग, कैमरा 50MP का

वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y300 Pro+ को लॉन्च कर दिया है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 7300mAh की बैटरी, 90W चार्जिंग और 32MP के सेल्फी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स से लैस है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
Vivo लाया 7300mAh की बैटरी वाला जबर्दस्त फोन, मिलेगी 90W की चार्जिंग, कैमरा 50MP का

वीवो (Vivo) ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y300 Pro+ को लॉन्च कर दिया है। यह फोन चीन में लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इसे 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत चीन में 1799 युआन (करीब 21,170 रुपये) है। फोन स्टार सिल्वर, माइक्रो पिंक और सिंपल ब्लैक कलर ऑप्शन में आका है। फोन की सेल चीन में शुरू हो गई है। फोन अरीना की रिपोर्ट के अनुसार भारत में इसे iQOO Z10 के नाम से 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। वीवो का यह फोन 7300mAh की बैटरी, 90W चार्जिंग और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में कंपनी 2392x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.77 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 5000 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 दिया गया है।

Photo: FoneArena

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ऑरा लाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 7300mAh की है। यह बैटरी 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:32MP और 50MP के सेल्फी कैमरा वाले जबर्दस्त फोन, सबसे सस्ता ₹12500 से भी कम का

ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Origin OS 15 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। दमदार साउंड के लिए फोन में कंपनी स्टीरियो स्पीकर दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।