कल आ रहा Vivo का AI Aura लाइट, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा फोन, जानें कितनी होगी कीमत
Vivo कल यानी 21 नवंबर को अपना अगला स्मार्टफोन Vivo Y300 को लॉन्च करने वाला है। रेक्टंगुलर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें मेटालिक फ्रेम के साथ एक बॉक्सी डिज़ाइन है। कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन तीन कलर में आएगा जो डार्क पर्पल, सी ग्रीन और ग्रे।
Vivo Y300 5G India Launch: Vivo कल यानी 21 नवंबर को अपना अगला स्मार्टफोन Vivo Y300 को लॉन्च करने वाला है। ब्रांड ने पहले ही एक टीज़र शेयर किया है, जिसमें फोन के डिज़ाइन की झलक दिखाई गई है। इसके साथ ही फोन के कलर ऑप्शन और कई फीचर्स का खुलासा भी टीज़र से हो गया है। कैमरा लेंस के ठीक नीचे एक रिंग लाइट भी लगाई गई है जिसे ऑरा लाइट कहा गया है। AI Aura लाइट लो-लाइट में फोटो क्लिक करने को आसान बनाने में मदद करेगी। Vivo Y300 फोन 21 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है।
Vivo Y300 का डिज़ाइन और कलर वैरिएंट
Vivo Y300 में एक रेक्टंगुलर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें मेटालिक फ्रेम के साथ एक बॉक्सी डिज़ाइन है। कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन तीन कलर में आएगा जो डार्क पर्पल, सी ग्रीन और ग्रे। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इस फोन के बारे में:
Vivo Y300 की कीमत (संभावित)
Vivo Y300 की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच होगी। बता दें कि इससे पहले आए वीवो Y200 की कीमत 20,000 रुपये कम होगी।
Vivo Y300 के फीचर्स
वीवो Y300 में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो 1080 x 2400 पिक्सल के साथ फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट के साथ आएगा। टीज़र के मुताबिक, Vivo Y300 के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस होगा। वहीं प्राइमरी कैमरे में सोनी IMX882 सेंसर होगा। सेल्फी के लिए, Y300 में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसके अलावा फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।