Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo Y300 5G launch date confirmed debut on 21 november in india with aura light check price and specs

21 नवंबर को दस्तक देगा Vivo का AI Aura लाइट, 32MP सेल्फी कैमरा फोन, इतनी होगी कीमत

Vivo Y300 फोन 21 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। Vivo Y300 में एक रेक्टंगुलर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें कैमरा लेंस के ठीक नीचे एक रिंग लाइट भी लगाई गई है, जिससे लो-लाइट में फोटो क्लिक करना आसान हो जाएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 01:35 PM
share Share

Vivo Y300 5G India Launch Date Confirm: चीन की टेक कंपनी Vivo जल्द अपना एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। कुछ दिनों तक Vivo Y300 को टीज करने के बाद कंपनी ने आखिरकार फोन की लॉन्च डेट जारी कर दी है। कंपनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसका खुलासा किया। इसके साथ ही इस टीजर में कंपनी ने आने वाले स्मार्टफोन के डिजाइन से भी पर्दा उठा दिया है।

Vivo Y300 भारत में इस दिन होगा लॉन्च

वीवो ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि Vivo Y300 फोन 21 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। Vivo Y300 में एक रेक्टंगुलर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें कैमरा लेंस के ठीक नीचे एक रिंग लाइट भी लगाई गई है। जिससे AI Aura लाइट कहा गया है। यह लाइट लो-लाइट में फोटो क्लिक करने को आसान बनाने में मदद करेगी। Vivo Y300 में मेटालिक फ्रेम के साथ एक बॉक्सी डिज़ाइन है। कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन तीन कलर में आएगा जो डार्क पर्पल, सी ग्रीन और ग्रे। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इस फोन की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में:

Vivo Y300 की कीमत (संभावित)

Vivo Y300 की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी। इस पहले आए वीवो Y200 की कीमत 20,000 रुपये कम होगी।

Vivo Y300 के स्पेक्स और फीचर्स

वीवो Y300 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा जो 1080 x 2400 पिक्सल पर फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। टीज़र के मुताबिक, बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस होने की संभावना है।

प्राइमरी कैमरे में सोनी IMX882 सेंसर का उपयोग करने की अफवाह है। सेल्फी के लिए, Y300 में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। मिड-रेंज स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट होगा, जो 8 जीबी रैम के साथ जुड़ा होगा। इसके अलावा, फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:12GB रैम, 512GB ROM, 2 सेल्फी कैमरा के साथ आ रहा Honor का फोन, बिना सिम होगी कॉल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें