Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y29 series tipped to launch soon spotted on imei

सस्ते 5G फोन के लिए हो जाओ तैयार, धूम मचाने आ रहे वीवो के दो बजट फोन, सामने आई डिटेल

वीवो तेजी से अपनी स्मार्टफोन लाइनअप को बढ़ा रहा है। हाल ही में कंपनी ने Vivo V40 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें दो धांसू स्मार्टफोन मॉडल Vivo V40 और Vivo V40 Pro शामिल हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 01:21 PM
share Share

वीवो तेजी से अपनी स्मार्टफोन लाइनअप को बढ़ा रहा है। हाल ही में कंपनी ने Vivo V40 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें दो धांसू स्मार्टफोन मॉडल Vivo V40 और Vivo V40 Pro शामिल हैं। कहा जा रहा है कि वीवो ने अब अपनी नई किफायती Vivo Y29 Series पर काम शुरू कर दिया है। सीरीज में दो स्मार्टफोन - Vivo Y29 5G और Vivo Y29e 5G शामिल हैं और इन दोनों ही फोन को IMEI डेटाबेस पर देखा गया है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दोनों ही फोन जल्द बाजार में एंट्री कर सकते हैं।

Vivo Y29 सीरीज में दो मॉडल होंगे

वीवो किफायती स्मार्टफोन के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। कंपनी निकट भविष्य में नया वीवो Y29 5G और वीवो Y29e 5G लॉन्च करेगी। गिज्मोचाइन ने वीवो Y29 सीरीज के 2 स्मार्टफोन को IMEI डेटाबेस में देखा है।

हालांकि, इन स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, Vivo Y29 और Vivo Y29e 5G मॉडल पिछले Vivo Y28 5G की तुलना में थोड़े बेहतर डिवाइस होंगे। Vivo Y29 5G का मॉडल नंबर V2420 है जबकि Y29e 5G का मॉडल नंबर V2421 है। आइए इन दो नए स्मार्टफोन के बारे में अंदाजा लगाने के लिए, Vivo Y28 5G के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़े:इस सेल में 70% तक डिस्काउंट, ₹16400 कम में iPhone 15 Plus; टीवी पर 65% तक OFF

वीवो Y28 5G में 6.56 इंच का एचडी प्लस (720×1612) रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला एलसीडी पैनल है। स्मार्टफोन में 840 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इसके फिंगरप्रिंट रीडर को साइड में रखा गया है। वहीं, वीवो Y28 5G मीडियाटेक के मिड-रेंज प्रोसेसर डाइमेंसिटी 6300 से लैस है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। एसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

वीवो Y29 सीरीज की लॉन्च डेट की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि, लॉन्च से पहले इन फोन्स की डिटेल्स सामने आने की संभावना है। कम बजट वाले फोन के बीच वीवो के यह अपकमिंग स्मार्टफोन तहलका मचा सकते हैं। जैसे ही इस फोन की डिटेल्स सामने आएंगे, हम तुरंत आपको अपडेट करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें