Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo Y29 5G unveiled new 3 year lag free 8GB RAM 50MP dual camera 5500mAh battery smartphone price 13999 rupees

Vivo का धमाका: 13,999 रुपये में लॉन्च किया 5500mAh बैटरी, 50MP ड्यूल कैमरा, 3 साल तक स्मूथ चलने वाला फोन

Vivo Y29 5G Launched: वीवो ने भारत में अपना लेटेस्ट एंट्री-लेवल 5G फोन Vivo Y29 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत कम दाम में इसमें मिलने वाली बड़ी बैटरी और दमदार डिस्प्ले है। Vivo Y29 5G को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 01:51 PM
share Share
Follow Us on

Vivo Y29 5G Launched in India: वीवो ने भारत में Y-series का अपना लेटेस्ट एंट्री-लेवल 5G फोन Vivo Y29 5G को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस Vivo Y28 5G के सक्सेसर के रूप में आया है। इस फोन की खासियत कम दाम में इसमें मिलने वाली बड़ी बैटरी और दमदार डिस्प्ले है। Vivo Y29 5G को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। फोन में 50MP का ड्यूल कैमरा और 3 साल के लिए लैग फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा।

भारत में Vivo Y29 5G की कीमत

Vivo Y29 5G को भारत में चार कॉन्फ़िगरेशन में आया है, जैसे 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB, और 8GB+256GB। फोन को डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और टाइटेनियम गोल्ड जैसे रंगों में खरीदा जा सकता है।

- Vivo Y29 5G फोन के बेस 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।

- वहीं 6GB+128GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है।

- Vivo Y29 5G फोन के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

- वीवो के 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें:ये हैं इस साल लॉन्च हुए ₹15000 से कम के बेस्ट Smartphones, कैमरा-बैटरी टॉप क्लास

Vivo Y29 5G के फीचर्स

Vivo Y29 5G में 6.68-इंच की LCD पंच-होल स्क्रीन है जो HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा है। Vivo Y29 5G में एक IP64-रेटेड धूल और पानी प्रतिरोधी फोन है जिसका वजन 198 ग्राम है।

वहीं Vivo Y29 में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। Y29 के पीछे वर्टिकल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 0.08 मेगापिक्सल का सहायक लेंस और एक डायनामिक लाइट एलईडी फ्लैश है। फोन फनटच ओएस 14-आधारित एंड्रॉयड 14 पर चलता है।

Vivo Y29 5G में डाइमेंशन 6300 चिपसेट और 8 जीबी तक रैम है। फोन में 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। इसमें 5500mAh की बैटरी है जो 44W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक।

ये भी पढ़ें:सावधान! नए PAN कार्ड PAN 2.0 के चक्कर में हो सकते हैं कंगाल, नहीं करें ये गलती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें