15 दिसंबर को आ सकता Vivo का V-Shield प्रोटेक्शन फोन, धूल-पानी भी हैं इस पर बेअसर
Vivo जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए एक नया Y-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। अब इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन के साथ इसका ऑफ़लाइन पोस्टर लीक हो गया है। फोन तीन कलर में आएगा जो पिंक/पीच, लाइट ब्लू और डार्क ब्लू/वायलेट कलर होंगे।
चीन की बेस्ट स्मार्टफोन कंपनी Vivo जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए एक नया Y-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। अब इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन के साथ इसका ऑफ़लाइन पोस्टर लीक हो गया है। इसके साथ ही पोस्टर इमेज के माध्यम से, कुछ प्रमुख फीचर्स भी सामने आ गए हैं। यह फोन Vivo Y29 5G होगा। चलिए अब आपको डिटेल में बताते हैं Vivo Y29 5G के लॉन्च से जुड़ी हर डिटेल्स:
Vivo Y29 5G भारत में 15 दिसंबर के बाद लॉन्च होगा
IMEI लिस्टिंग के बाद, वीवो के Y29 5G डिवाइस को दो महीने पहले BIS पर दिखाई दिया है। जिससे भारतीय बाजार में इसके लॉन्च की पुष्टि हो गई थी। लीक हुई ऑफ़लाइन पोस्टर इमेज इसकी पुष्टि करती है। वीवो Y29 5G को 'इट्स माई स्टाइल' टैगलाइन नाम से टीज़ किया गया है।
सामने आई डीटेल्स की बात करें तो भारतीय मार्केट में फोन को तीन कलर में आएगा जो पिंक/पीच, लाइट ब्लू और डार्क ब्लू/वायलेट कलर होंगे। यह डिवाइस एआई डिवाइस के साथ आता है। इसके अलावा यह पानी और धूल प्रतिरोध के साथ IP64-रेटेड भी है।
Vivo Y29 5G की लॉन्च डेट और सेल ऑफर्स
भारत में वीवो Y29 5G मॉडल के साथ ग्राहकों को 1,500 रुपये तक का कैशबैक, 1399 रुपये प्रति माह की शुरुआती कीमत पर ईजी टू ओन ईएमआई स्कीम और वी-शील्ड प्रोटेक्शन प्लान के साथ कई बैंक ऑफर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में जो खुलासा हुआ है, उसके अनुसार यह लेटेस्ट Vivo Y29 5G स्मार्टफोन 15 दिसंबर 2024 के बाद भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo Y29 5G डिज़ाइन
Vivo Y29 5G फोन बिलकुल वीवो Y19s मॉडल जैसा दिखता है जिसे हाल ही में थाईलैंड और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। फोन फ्लैट रियर साइड पैनल रेक्टंगुलर साइज़ कैमरा मॉड्यूल (दो कैमरा सेंसर, एक रिंग एलईडी लाइट और दो अन्य फ्लैशलाइट) और दाईं ओर के पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है। Y19s के समान, Y29 5G में भी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। आने वाले दिनों में वीवो के अपकमिंग Y29 5G डिवाइस के बारे में और अपडेट की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि लॉन्च की समय सीमा काफी करीब है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।