Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y29 5g india pricing revealed ahead of launch along with bank offer

भारत में इतनी हो सकती है Vivo Y29 5G की कीमत, चार वेरिएंट में आ सकता है फोन

भारत में लॉन्च से पहले Vivo Y29 5G की कीमत लीक हो गई है। लीक के अनुसार, भारत में फोन के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये होगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 09:42 PM
share Share
Follow Us on

वीवो भारत में वीवो Y29 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत की डिटेल लीक हो गई है। लीक हुई कीमतों को देखते हुए कहा जा रहा है कि मिड-रेंज प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाएगा। कीमत के साथ, फोन पर मिलने वाले बैंक ऑफर की डिटेल भी सामने आ गई है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को चार अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

भारत में इतनी होगी Vivo Y29 5G की कीमत (लीक के अनुसार)

मायस्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे के हवाले से वीवो Y29 5G की भारतीय कीमत की जानकारी दी है। टिप्स्टर द्वारा मायस्मर्टप्राइस के साथ शेयर किए गए मार्केटिंग मटेरियल से पता चलता है कि यह चार कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। यहां देखें Vivo Y29 5G की लीक हुई वेरिएंट-वाइज कीमत:

लीक के अनुसार, भारत में फोन के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये होगी।

ये भी पढ़ें:50MP कैमरा वाले पोको M7 प्रो की पहली सेल कल, ऑफर में इतना सस्ता मिलेगा फोन
vivo y29 5g india price

एमओपी देश में स्मार्टफोन की बिक्री कीमत होगी। वीवो ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 8GB वेरिएंट के लिए 1,500 रुपये और 4GB वेरिएंट के लिए 1,000 रुपये का कैशबैक देगी। फुल स्वाइप ट्रांजैक्शन पर 750 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

मार्केटिंग मटेरियल से यह भी पता चलता है कि फोन 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ उपलब्ध होगा। IDFC फर्स्ट बैंक, DBS बैंक, फेडरल बैंक, इंडसइंड बैंक, AU बैंक, SBI, यस बैंक, J&K बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा पर ट्रांजैक्शन के लिए कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें:शाओमी, रेडमी और पोको के इतने सारे फोन में आया HyperOS 2, देखें पूरी लिस्ट

Vivo Y29 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन (संभावित)

91मोबाइल ने हाल ही में खुलासा किया है कि इसमें 6.68 इंच का डिस्प्ले होगा जिसमें सेंटर्ड पंच होल कटआउट होगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी होगी।

वीवो इस डिवाइस को ग्लेशियर ब्लू, टाइटेनियम गोल्ड और डायमंड ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 0.08 मेगापिक्सेल का QVGA सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा। सेल्फी के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी होने की उम्मीद है।

वीवो Y29 5G में IP64 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग, SGS सर्टिफिकेशन और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आएगा। स्मार्टफोन की मोटाई 8.1 एमएम और इसका वजन 198 ग्राम होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें