50MP कैमरा वाले Poco M7 Pro 5G की पहली सेल कल, ऑफर में इतना सस्ता मिलेगा फोन
Poco M7 Pro 5G फोन 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है जबकि इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर 6GB मॉडल को 13,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
पोको ने हाल ही में भारत में अपने सस्ते 5G फोन Poco C75 5G के साथ POCO M7 Pro 5G को भी लॉन्च किया है। अगर आप 15 हजार से कम बजट में एक धांसू फोन खरीदना चाहते हैं, तो Poco M7 Pro 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फोन की बिक्री कल यानी 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। यह फोन शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट से लैस है। इसमें 16GB तक रैम के साथ 50 मेगापिक्सेल कैमरा और फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी मिल जाती है। चलिए डिटेल में बताते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...
पहली सेल में इतना सस्ता मिलेगा फोन
अलग-अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट में आता है। फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है जबकि इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसे लैवेंडर फ्रॉस्ट, लूनर डस्ट और ऑलिव ट्विलाइट जैसे कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। जैसे कि हम बता चुके हैं, फोन 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट फोन पर बैंक ऑफर भी दे रहा है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, HDFC, ICICI, SBI बैंक कार्ड से खरीदरी करने पर 1000 रुपये का फ्लैट इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, जिससे 6GB रैम वाले मॉडल की प्रभावी कीमत 13,999 रुपये रह जाएगी।
चलिए एक नजर डालते हैं Poco M7 Pro 5G की खासियत पर:
एमोलेड डिस्प्ले, हैवी रैम और AI फीचर्स
पोको M7 प्रो 5G में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सेल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट, 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस के साथ आता है। कंपनी इस फोन पर 2 साल के एंड्रॉयड ओएस अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगी। इसमें AI इरेज, AI मैजिक स्काई और AI एल्बम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
डॉल्बी एटमॉस साउंड, 50MP मेन कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल सोनी LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 20-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। दमदार साउंड के लिए, फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर लगे हुए हैं।
फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी भी
फोन में 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5110mAh की बैटरी है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेफ्टी के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है। 190 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 162.4x75.7x7.99 एमएम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।