Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y29 4g and vivo y39 5g specifications charts leaked ahead of launch

6500mAh बैटरी और मजबूत बॉडी वाले दो जबर्दस्त फोन ला रहा वीवो, लीक हुई सारी डिटेल्स

Vivo के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Vivo Y29 4G और Vivo Y39 5G की। एक पॉपुलर टिप्स्टर ने इन दोनों फोन - वीवो Y29 4G और Y39 5G के सारे स्पेक का खुलासा कर दिया है। दोनों फोन में लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेन्स देखने को मिलेंगे। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
6500mAh बैटरी और मजबूत बॉडी वाले दो जबर्दस्त फोन ला रहा वीवो, लीक हुई सारी डिटेल्स

Vivo के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Vivo Y29 4G और Vivo Y39 5G की। इन दोनों ही अपकमिंग फोन्स को पहले भी कुछ सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म और दूसरे डेटाबेस पर देखा जा चुका है और माना जा रहा है कि ये जल्द ही बाजार में आ सकते हैं। अब, एक्स पर एक पॉपुलर टिप्स्टर ने इन दोनों फोन - वीवो Y29 4G और Y39 5G के सारे स्पेक का खुलासा कर दिया है, जिससे दोनों फोन के लगभग सारे स्पेफिकेशन्स का पता चलता है। किस फोन में क्या खास होगा, चलिए डिटेल में जानते हैं…

vivo y29 4g, vivo y39 5g

Vivo Y29 4G और Y39 5G के स्पेक्स (लीक)

टिप्स्टर पारस गुगलानी के अनुसार, वीवो Y29 4G और वीवो Y39 5G स्मार्टफोन, दोनों में एक जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। दोनों के बैक पैनल पर रियर पैनल और कैमरा मॉड्यूल के लिए क्रमशः ओशन वेव पैटर्न और डायमंड पैटर्न होंगे। दोनों में 6500mAh की ब्लूवोल्ट बैटरी मिलेगी, जिसमें 5 साल की बैटरी हेल्थ (शुरुआती बैटरी क्षमता का 80% या उससे अधिक) और 73 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा। दोनों फोन में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Flipkart OMG सेल में ₹6499 का मिला रहा Samsung का 50MP कैमरा, लेदर बैक फोन

फोन में मजबूत बॉडी और वॉटर रेजिस्टेंट

इसके अलावा, ड्यूरेबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी को भी महत्व दिया गया है। लीक के अनुसार, वीवो Y29 4G और वीवो Y39 5G, दोनों में एंटी-ड्रॉप रॉक सॉलिड बॉडी और शील्ड ग्लास (शॉट ग्लास) है। साथ ही, वे 64% बढ़े हुए एंटी-ड्रॉप रेजिस्टेंट के साथ SGS फाइव स्टार ड्रॉप टेस्ट सर्टिफाइड हैं और 2500 बार स्क्रैच टेस्ट पास कर चुके हैं। दोनों ही धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP64 रेटिंग के साथ आते हैं।

फोन में बड़ा डिस्प्ले, डायनामिक लाइट

दोनों स्मार्टफोन्स में 6.68 इंच की आई प्रोटेक्शन डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसमें 1000 निट्स ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। इसके अलावा, फोन में 400% ऑडियो बूस्टर के साथ डुअल स्पीकर सिस्टम भी है। दोनों में डायनामिक लाइट फीचर भी एक खास फीचर है, जो यह सुनिश्चित करता है कि यूजर किसी भी नोटिफिकेशन को मिस न करें।

दो कलर ऑप्शन में आएगा फोन

कलर कीी बात करें तो सामने आई टीजर इमेज में देखा जा सकता है कि दोनों ही फोन, दो कलर वेरिएंट के साथ डेब्यू करेंगे। वीवो Y29 4G - ब्राउन और व्हाइट कलर में आएगा, जबकि वीवो Y39 5G - पर्पल और ब्लू कलर में आएगा।

दआउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक, Y29 4G को गूगल प्ले कंसोल, SDPPI, EEC, CQC और IMEI डेटाबेस पर दिखाई दिया है, जबकि Y39 5G को TDRA, TUV SUD और FCC द्वारा सर्टिफाइड किया गया है।

टिप्स्टर का ट्वीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें