Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy Samsung Galaxy F05 at lowest price just 6499 rupees from flipkart OMG sale get 50MP camera stylish leather back

Flipkart सेल में ₹6499 का मिला रहा Samsung का 50MP कैमरा, 8GB रैम, लेदर बैक फोन

सैमसंग का यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर चल रही OMG सेल में बेहद सस्ते में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन 1500 रुपये की सीधी छूट के साथ फ्लिपकार्ट पर 6,499 रुपये में बेचा जा रहा है। डिटेल में जानिए फोन के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
Flipkart सेल में ₹6499 का मिला रहा Samsung का 50MP कैमरा, 8GB रैम, लेदर बैक फोन

Samsung Cheapest Phone at Massive Discount: सैमसंग का पिछले साल लॉन्च हुआ एंट्री लेवल स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर चल रही OMG सेल में बेहद सस्ते में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन लॉन्च होने के बाद से अब सबसे कम कीमत पर बेचा जा रहा है। फोन स्टाइलिश लेदर डिज़ाइन और बढ़िया फीचर्स के साथ आता है। Samsung Galaxy F05 एक स्टाइलिश लेदर पैटर्न डिज़ाइन के साथ आया है जो फोन के लुक को प्रीमियम बनाता है। हचलिए आपको डिटेल में बताते हैं Galaxy F05 पर मिलने वाली इस शानदार डील के बारे में:

Samsung Galaxy F05 पर तगड़ा डिस्काउंट

सैमसंग ने गैलेक्सी F05 को केवल एक 4GB रैम +64GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 7999 रुपये है। लेकिन अभी यह फोन 1500 रुपये की सीधी छूट के साथ फ्लिपकार्ट पर 6,499 रुपये में बेचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:120W फास्ट चार्जिंग वाले 5 पावरफुल फोन, 19min में होता चार्ज, सबसे सस्ता ₹22,310

इसके साथ ही फोन पर 5% का कैशबैक भी मिल सकता है जो Flipkart Axis Bank Credit Card से मिलेगा। अगर आपके पास यह कार्ड है तो आपको 5% की छूट और मिल जाएगी। वहीं अगर कोई पुराना फोन एक्सचेंज कर इसे खरीदते हैं तो आपको 4000 रुपये तक की छूट और मिल जाएगी। लेकिन यह पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर होगी। फोन ट्वाइलाइट ब्लू रंग में आता है।

Samsung Galaxy F05 में है ये शानदार फीचर्स

सैमसंग के इस फोन में शानदार कैमरा है। गैलेक्सी F05 में 50MP डुअल कैमरे है जिससे अच्छे फोटोज आ सकते हैं। इसके साथ ही फोन में 2MP का डेप्थ-सेंसर कैमरा मिलता है। वहीं गैलेक्सी F05 के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए फोन मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर से लैस है। गैलेक्सी F05 में रैम प्लस फीचर के साथ 8GB तक की रैम मिल जाती है।

Samsung Galaxy F05 में 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी है। गैलेक्सी F05 एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। फोन दो साल के ओएस अपग्रेड और चार साल के सुरक्षा अपडेट के साथ आता है। यह फोन फेस अनलॉक का भी सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:₹9499 में खरीदें 10GB रैम, 120Hz eye कम्फर्ट डिस्प्ले, 50MP AI कैमरा 5G फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें