Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y200i 5g to launched on 20 april with 6000mah battery check price

6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G वीवो फोन कल होगा लॉन्च, देखें कीमत और फीचर्स

Vivo Y200i 5G स्मार्टफोन 20 अप्रैल को चीनी बाजार में आएगा। लॉन्च से फोन की लगभग सारी डिटेल सामने आ गई है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ दमदार डिस्प्ले, कैमरा और रैम मिलेगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 April 2024 12:13 PM
share Share
Follow Us on

वीवो का एक धांसू 5G फोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Vivo Y200i 5G की। वीवो ने आधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग Y200i 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। यह स्मार्टफोन 20 अप्रैल को चीनी बाजार में आएगा। हालांकि, वीवो Y200i को पहले ही चाइना टेलीकॉम की साइट पर स्पॉट किया जा चुका है, जिससे इस फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। वीवो ने आज एक टीजर में स्मार्टफोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा कर दिया है। आधिकारिक पोस्टर के अनुसार, Vivo Y200i 5G तीन कलर्स- ग्लेशियर व्हाइट, स्टारी नाइट ब्लैक और हाओहाई ब्लू में आएगा।

चलिए एक नजर डालते हैं Vivo Y200i 5G की खासियत पर

कैमरा और डिस्प्ले भी दमदार

डिजाइन की बात करें तो, फोन में पीछे की तरफ एक गोल कैमरा मॉड्यूल के साथ फ्लैट फ्रेम हैं, जिसमें एक एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे (एक 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और एक 2 मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा) लगे हैं। ऐसा लगता है कि फिंगरप्रिंट सेंसर को फोन के किनारे पर रखा गया है।

सेल्फी के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है, जिसे पंच-होल कटआउट में रखा गया है। फोन में 6.72-इंच का एक बड़ा आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। लिस्टिंग से पता चलता है कि डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। फिलहाल रिफ्रेश रेट की डिटेल सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:1 min के अंदर बिके इस फोन के सारे यूनिट, एक्सपर्ट बोले- 1 करोड़ पार जाएगा आंकड़ा

तेज प्रोसेसर और हैवी रैम भी

फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है और यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर बेस्ड ओरिजिनओएस 4 के साथ काम करता है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन तीन वेरिएंट - 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB में आता है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन को IP64 रेटिंग भी मिली हुई है।

अलग-अलग वेरिएंट की संभावित कीमत

जैसा कि हम बता चुके हैं कि रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके 8GB+256GB की संभावित कीमत 1,299 CNY (यानी करीब 15 हजार रुपये), 12GB+256GB की संभावित कीमत 1,599 CNY (यानी करीब 18,800 रुपये) और 12GB+512GB की संभावित कीमत 1,799 CNY (यानी करीब 21,000 रुपये) हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें