Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़huawei pura 70 series sold out within 1 minute expected to exceed 1 crore units within 2024

1 min के अंदर बिक गए इस फोन के सारे यूनिट, एक्सपर्ट बोले- 1 करोड़ के पार जाएगा आंकड़ा

हुवावे ने आज ही अपने Huawei Pura 70 Series स्मार्टफोन को बिना किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाजार में लॉन्च किया है और हैरानी की बात यह है कि एक मिनट के अंदर ही इसके सारे फोन बिक गए।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 April 2024 04:51 PM
share Share
Follow Us on

हुवावे ने आज ही अपने Huawei Pura 70 Series स्मार्टफोन को बिना किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाजार में लॉन्च किया है और हैरानी की बात यह है कि एक मिनट के अंदर ही इसके सारे फोन बिक गए। इतनी तेज सेलिंग देखकर खुद कंपनी भी हैरान है। बता दें कि नई सीरीज में चार स्मार्टफोन मॉडल- Pura 70, Pura 70 Pro, Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra शामिल हैं। कंपनी ने सुबह ही अपने ऑफिशियल वीबो अकाउंट के जरिए इसकी लॉन्च की घोषणा की थी। बेस मॉडल यानी Huawei Pura 70 की कीमत 5,499 युआन ( करीब 65 हजार रुपये) है और यह एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा से लैस है।

1 मिनट के अंदर बिक गए Huawei Pura 70 सीरीज फोन

दरअसल, पुरा 70 सीरीज फोन का पहला बैच चीन के हुवावे मॉल में सुबह 10:08 बजे उपलब्ध हुआ और एक मिनट से भी कम समय में पूरा का पूरा बिक गया। पहले यह बताया गया था कि पुरा 70 सीरीज, विशेष रूप से प्रो मॉडल लो प्रोडक्शन कैपेसिटी और सप्लाई की कमी से पीड़ित हो सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि, कुछ स्टोर्स में अभी भी नए फोन नहीं पहुंचे हैं। जिन लोगों ने उन स्टोर्स में फोन का प्री-ऑर्डर किया था, उन्हें स्टॉक उपलब्ध होने पर यह फोन मिल जाएगा।

हालांकि कई स्टोर्स में स्टॉक उपलब्ध है, लेकिन दुकानों में कतार में खड़े लोगों की संख्या से पता चलता है कि वर्तमान में इसकी डिमांड, सप्लाई से कहीं ज्यादा है।

huawei pura 70 series
ये भी पढ़ें:इस फोन का कैमरा मचा रहा बवाल, 300km/h की रफ्तार में भी खींचता है साफ फोटो

2024 में बिक सकते हैं 1 करोड़ यूनिट- एक्सपर्ट

सेमीकंडक्टर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एनालिसिस फर्म TechInsights में वायरलेस स्मार्टफोन स्ट्रैटेजिक सर्विसेस के सीनियर डारेक्टर सुई कियान के अनुसार, पुरा 70 सीरीज, हुवाले को मैट 60 सीरीज के समान सफलता प्रदान कर सकती है। "यदि प्राइसिंग ठीक है और प्रोडक्शन कैपेसिटी की समस्या प्रभावी ढंग से हल हो गई है, तो अनुमान है कि 2024 में पूरी पुरा 70 सीरीज की सेल्स वॉल्यूम 10 मिलियन (1 करोड़) यूनिट से अधिक हो जाएगी।"

टीएफ इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने एक बार भविष्यवाणी की थी कि 2023 में आई P60 सीरीज की तुलना में, P70 सीरीज (अब पुरा 70 सीरीज) के शिपमेंट में 2024 में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

Huawei Pura 70 Pro+ और Huawei Pura 70 Ultra की कीमत और फीचर्स जानने के लिए क्लिक करें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें