Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y200 plus featuring 50mp camera and 6000mah battery launched know details

Vivo लाया 50MP के मेन कैमरा वाला नया फोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी, प्रोसेसर भी तगड़ा

कंपनी ने इस फोन को 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह फोन 50 मेगापिक्सल के कैमरा और 6000mAh की बैटरी जैसे कई धांसू फीचर्स के साथ लैस है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 10:41 AM
share Share
Follow Us on

वीवो ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। चीन में लॉन्च हुए कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम- Vivo Y200+ है। कंपनी ने इस फोन को 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ऐप्रीकट सी, स्काइ सिटी और मिडनाइट ब्लैक में आता है। फोन की शुरुआती कीमत चीन में 1099 युआन (करीब 12,854 रुपये) है। यह फोन 50 मेगापिक्सल के कैमरा और 6000mAh की बैटरी जैसे कई धांसू फीचर्स के साथ लैस है। आइए जानते हैं डीटेल।

वीवो 200+ के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 720 x 1608 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.68 इंच का LCD डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 दे रही है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

Photo: Gizmochina
ये भी पढ़ें:एयरटेल दे रहा 3 फ्री ऐड-ऑन सिम, 240GB तक डेटा, 6 महीने अमेजन प्राइम भी

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 36 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। फोन Funtouch OS पर काम करता है। इसमें कंपनी एआई कॉल इन्हैंसमेंट जैसे फीचर भी ऑफर कर रही है। फोन में कंपनी IP64 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस भी ऑफर कर रही है। दमदार साउंड के लिए फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। यह 300% तक अल्ट्रा-हाई वॉल्यूम ऑफर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें