Vivo लाया 50MP के मेन कैमरा वाला नया फोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी, प्रोसेसर भी तगड़ा
कंपनी ने इस फोन को 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह फोन 50 मेगापिक्सल के कैमरा और 6000mAh की बैटरी जैसे कई धांसू फीचर्स के साथ लैस है। आइए जानते हैं डीटेल।
वीवो ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। चीन में लॉन्च हुए कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम- Vivo Y200+ है। कंपनी ने इस फोन को 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ऐप्रीकट सी, स्काइ सिटी और मिडनाइट ब्लैक में आता है। फोन की शुरुआती कीमत चीन में 1099 युआन (करीब 12,854 रुपये) है। यह फोन 50 मेगापिक्सल के कैमरा और 6000mAh की बैटरी जैसे कई धांसू फीचर्स के साथ लैस है। आइए जानते हैं डीटेल।
वीवो 200+ के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 720 x 1608 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.68 इंच का LCD डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 दे रही है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 36 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। फोन Funtouch OS पर काम करता है। इसमें कंपनी एआई कॉल इन्हैंसमेंट जैसे फीचर भी ऑफर कर रही है। फोन में कंपनी IP64 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस भी ऑफर कर रही है। दमदार साउंड के लिए फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। यह 300% तक अल्ट्रा-हाई वॉल्यूम ऑफर करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।