Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel infinity family plan offering 3 free add on sim and up to 240gb data with 6 month amazon prime subscription

Airtel के प्लान में 3 ऐड-ऑन सिम फ्री, मिलेगा 240GB तक डेटा, 6 महीने अमेजन प्राइम का मजा

आज हम आपको एयरटेल के दो जबर्दस्त फैमिली पोस्टपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन फैमिली प्लान में कंपनी 1 रेग्युलर सिम के साथ 3 ऐड-ऑन सिम फ्री दे रही है। ये प्लान 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन देते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 08:57 AM
share Share
Follow Us on

एयरटेल के पोर्टफोलियो में एक से बढ़ कर एक प्लान मौजूद हैं। वहीं, अगर आप एक ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जिसमें पूरी फैमिली को शामिल किया जा सके, तो एयरटेल के इन्फिनिटी फैमिली प्लान आपके लिए ही हैं। आज हम आपको एयरटेल के दो जबर्दस्त फैमिली पोस्टपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन फैमिली प्लान में कंपनी 1 रेग्युलर सिम के साथ 3 ऐड-ऑन सिम फ्री दे रही है। इसका मतलब हुआ कि सिंगल बिल में फैमिली के चार लोग एयरटेल की सर्विस को इंजॉय कर सकेंगे। इन प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 240जीबी तक डेटा दिया जा रहा है। ये प्लान 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन देते हैं। खास बात है इनमें एक प्लान ऐसा भी है, जो नेटफ्लिक्स का ऐक्सेस देता है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।

एयरटेल का 1199 रुपये वाला इन्फिनिटी फैमिली प्लान

कंपनी का यह प्लान 1 रेग्युलर सिम के साथ 3 ऐड-ऑन सिम ऑफर कर रही है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए प्राइमरी सिम को 100जीबी और एड-ऑन सिम को 30-30जीबी डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस भी देता है। प्लान की खास बात है कि इसमें आपको 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है। यह प्लान Airtel Xstream Play का भी ऐक्सेस देता है।

ये भी पढ़ें:100W की फास्ट चार्जिंग वाले वनप्लस फोन हुए सस्ते, 3 हजार रुपये तक कम हुई कीमत

1399 रुपये के मंथली रेंटल वाला इन्फिनिटी फैमिली प्लान

एयरटेल का यह फैमिली प्लान भी 1 रेग्युलर और 3 ऐड-ऑन सिम ऑफर करता है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए प्राइमरी यूजर को 150जीबी और हर ऐड-ऑन सिम को 30जीबी के हिसाब से टोटल 240जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान में आपको फ्री एसएमएस बेनिफिट भी मिलेगा। प्लान अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। कंपनी इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन दे रही है। यह प्लान नेटफ्लिक्स (बेसिक) के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इसके अलावा आपको इस प्लान में Airtel Xstream Play भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें