Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y19s smartphone launched with 5500mah battery 50mp camera and more check details

5500mAh बैटरी वाला नया फोन लाया वीवो, इसमें 50MP कैमरे के साथ 8GB रैम

वीवो ने अपने नए Vivo Y19s स्मार्टफोन को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। यह फोन 5,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है और इसमें ऑक्टा कोर यूनिसॉक चिपसेट के साथ-साथ 8GB रैम है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 03:32 PM
share Share
Follow Us on

वीवो ने अपने नए Y-सीरीज स्मार्टफोन के तौर पर Vivo Y19s को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। यह फोन 5,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है और इसमें ऑक्टा कोर यूनिसॉक चिपसेट के साथ-साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है। फोन दिखने में भी खूबसूरत है। इसमें 6.68-इंच का बड़ा डिस्प्ले और फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। चलिए डिटेल में जानते हैं नए Vivo Y19s में क्या-क्या खास मिलता है…

इन देशों में मिलेगा फोन

फिलहाल वीवो ने इसे बांग्लादेश, यूएई, रूस, वियतनाम, म्यांमार, पाकिस्तान, सऊदी अरब, कंबोडिया, मिस्र, थाईलैंड, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान में लॉन्च किया है। भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने नए फोन को ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में लॉन्च किया है। फिलहाल कंपनी ने वीवो Y19s की कीमत की घोषणा नहीं की है और स्मार्टफोन को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर भी लिस्ट किया जाना बाकी है।

ये भी पढ़ें:मोटोरोला के इस फोन में आया Android 15, साथ में सिक्योरिटी पैच भी

चलिए एक नजर डालते हैं Vivo Y19s के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स पर:

vivo y19s

बड़ा डिस्प्ले और हैवी रैम

वीवो Y19s डुअल सिम (नैनो+नैनो) फोन है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड बेस्ड फनटचओएस 14 पर चलता है। इसमें 6.68-इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जो एचडी प्लस (720x1608 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 264 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। फोन 12nm ऑक्टा कोर यूनिसॉक T612 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: 10 हजार से कम में मिल रहे ये आठ 5G फोन, सभी में 50MP कैमरा; लिस्ट

कैमरा और बैटरी भी दमदार

फोटोग्राफी के लिए, वीवो Y19s में दो रियर कैमरे हैं, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और f/3.0 अपर्चर वाला 0.08-मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, डिस्प्ले के बीचोंबीच पंच होल कटआउट में 5-मेगापिक्सेल का कैमरा लगा हुआ है। फोन में 5500mAh की बैटरी है और इसे बॉक्स में बंडल चार्जिंग एडॉप्टर से 15W पर चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार, थाईलैंड और फिलीपींस के ग्राहकों को बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा।

फोन में 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ-साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और वर्चुअल जायरोस्कोप जैसे सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेफ्टी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 165.75×76.10×8.10 एमएम और वजन 198 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें