मोटोरोला के इस फोन में आया Android 15, साथ में सिक्योरिटी पैच भी
Motorola के भारतीय ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। भारत में मोटोरोला के एक फोन में Android 15 बीटा अपडेट आ गया है। बता दें कि स्टेबल एंड्रॉयड 15 को अभी पिक्सेल डिवाइस पर रोलआउट करना शुरू किया गया है।
Motorola के भारतीय ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। भारत में मोटोरोला के एक फोन में Android 15 बीटा अपडेट आ गया है। बता दें कि स्टेबल एंड्रॉयड 15 को अभी पिक्सेल डिवाइस पर रोलआउट करना शुरू किया गया है। अब मोटोपोला ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए भारत में Motorola Edge 50 Fusion के लिए एंड्रॉयड 15 बीटा को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...
नया अपडेट लाएगा इतने सारे नए फीचर्स
यह खबर एक्स यूजर "बीटा" से आई है, जिन्होंने अपडेट का चेंजलॉग भी शेयर किया है, जिसके अनुसार, एंड्रॉयड 15 अपडेट डिवाइस को तेज, स्मार्ट और ज्यादा सुरक्षित बनाता है। नया अपडेट अपने साथ स्मूद एनिमेशन, ज्यादा ऑप्टिमाइज्ड ऐप परफॉर्मेंस, स्क्रीन रिकॉर्डिंग अलर्ट और अलग-अलग भाषाओं के बीच ज्यादा आसानी से स्विच करने जैसे फीचर्स भी ला रहा है। यूजर ने यह भी बताया कि नए ओएस अपडेट के साथ फोन को अक्टूबर सिक्योरिटी पैच भी मिल रहा है।
हालांकि चेंजलॉग एंड्रॉयड 15 में नए फीचर्स के बारे में ज्यादा नहीं बताता है, लेकिन इसमें ऐप आर्काइविंग और प्राइवेट स्पेस फीचर मिलने की संभावना है जिसे गूगल ने कोर एंड्रॉयड में एम्बेड किया है। बता दें कि ऐप आर्काइविंग फीचर आपको ऐप को अनइंस्टॉल किए बिना और ऐप डेटा खोए बिना स्पेस बचाने की सुविधा देता है। यह ऐप को आर्काइव किए गए APK से ओवरराइट कर देता है। दूसरी ओर, प्राइवेट स्पेट फीचर OneUI में सैमसंग के सिक्योर फोल्डर जैसा ही है, जो आपको अपने सभी प्राइवेट ऐप और मीडिया फाइल्स को छिपाकर रखने की सुविधा देता है।
ऐसे चेक करें अपनी एलिजिबिलिटी
जो यूजर सबसे पहले एंड्रॉयड 15 को आजमाना चाहते हैं, वे www.google.com/android/beta पर जाकर और "युअर एलिजिबल डिवाइस" सेक्शन तक स्क्रॉल करके बीटा प्रोग्राम के लिए अपने डिवाइस की एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं, जो एंड्रॉयड 15 बीटा के लिए एलिजिबल ईमेल अकाउंट से जुड़े डिवाइस को दिखाएगा। हालांकि एज 50 सीरीज के बाकी मॉडलों के लिए अभी तक को अपडेट रोलआउट में नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही शुरू हो जाएगा।
Motorola Edge 50 Fusion की कीमत और खासियत
भारत में मोटोरोला एज 50 फ्यूजन स्मार्टफोन को मई 2024 में लॉन्च किया गया था। फोन का 8GB+256GB मॉडल फ्लिपकार्ट पर 23,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। 8GB+128GB मॉडल 21,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है लेकिन फिलहाल स्टॉक में नहीं है। फोन में 6.4 इंच का pOLED डिस्प्ले है, जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल Sony LYT-700C मेन कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में टाइप-सी पोर्ट और 68W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।