Vivo का नया फोन, बजट सेगमेंट में मिलेंगे जबरदस्त फीचर, लॉन्च जल्द
वीवो Y18t जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी का यह फोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर लिस्ट हो गया है। इससे पहले फोन को IMEI के डेटाबेस में देखा गया है। वीवो का यह फोन बजट सेगमेंट में धांसू फीचर ऑफर करेगा।
वीवो मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Vivo Y18t है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच आई माई स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार यह फोन BIS यानी (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) पर लिस्ट हो गया है। BIS लिस्टिंग से यह कन्फर्म हो गया है कि फोन की भारत में भी एट्री होने वाली है। लिस्टिंग के अनुसार कंपनी के इस फोन का मॉडल नंबर V2408 है।
कुछ दिन पहले यह फोन इसी मॉडल नंबर से IMEI डेटाबेस पर भी देखा गया था। इसके अलावा यह फोन TUV सर्टिफिकेशन पर भी लिस्ट हो चुका है। कंपनी ने इसी साल मई में वीवो Y18 को लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि Y18t के फीचर काफी हद तक Y18 जैसे हो सकके है। फिलहाल आइए जानते हैं कि कंपनी वीवो Y18 स्मार्टफोन में क्या कुछ खास ऑफर कर रही है।
वीवो Y18 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वीवो इस फोन में 1612x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 840 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल देखने को मिलेगा। फोन 4जीबी की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट ऑफर कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरा दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 0.8 मेगापिक्सल का VGA सेंसर होगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।