Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme offering rupees 2000 discount on narzo 70 5g know offer details

Realme का कम कीमत वाला 5G फोन हुआ 2 हजार रुपये सस्ता, चौंका देगी नई कीमत

रियलमी अपनी नारजो सीरीज के शानदार स्मार्टफोन- Realme Narzo 70 5G को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रही है। कंपनी की खास डील में आप इस फोन को 2 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 July 2024 02:32 PM
share Share
Follow Us on

15 हजार रुपये के अंदर नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। रियलमी अपनी नारजो सीरीज के शानदार स्मार्टफोन- Realme Narzo 70 5G को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रही है। फोन दो वेरिएंट 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। 2 हजार रुपये के कूपन ऑफर के बाद आप इसे 13,999 रुपये में खरीद सकते है।

इसी तरह फोन का 8जीबी रैम वाला वेरिएंट 16,999 रुपये का आता है। इसे भी आप कूपन ऑफर में 2 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। सेल 11 जुलाई से शुरू होने वाली है। इस ऑफर के साथ नारजो 70 5G स्मार्टफोन को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीद सकेंगे।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले 2000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:एयरटेल से ₹650 सस्ते जियो प्लान ने मचाया बवाल, नेटफ्लिक्स फ्री, 5G डेटा भी

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्ऱॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें