Vivo का धमाका: 8000 रुपये से कम में लाया जबरदस्त फीचर्स वाला फोन, बढ़िया कैमरा-बैटरी
Vivo Y18i Launched: वीवो ने अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस स्मार्टफोन में यूनिसोक चिपसेट के साथ आता है और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 8000 रुपये से भी कम रखी गई है।
Vivo Y18i Launched: वीवो ने अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y18i के लॉन्च के साथ कंपनी ने किफायती Y-सीरीज में एक और फोन को भी ऐड कर दिया है। एंट्री-लेवल वीवो स्मार्टफोन यूनिसोक चिपसेट के साथ आता है और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 8000 रुपये से भी कम रखी गई है। तो आइए डिटेल में आपको बताते हैं फोन के बारे में सबकुछ:
Vivo Y18i की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y18i फोन को कंपनी ने 7,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसे जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन देश में रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध होगा। फोन को ऑनलाइन नहीं बेचा जाएगा।
Vivo Y18i के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Vivo T18i में 720x1612 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले है। स्मार्टफोन का LCD डिस्प्ले 90Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। किफायती Vivo Y18i ऑक्टा-कोर में Unisoc T612 चिपसेट है जिसे 4GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
स्मार्टफोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। Vivo Y18i एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। वीवो के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें 13MP का मुख्य सेंसर और 0.8MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा भी है। Vivo Y18i में 5,000 एमएएच की बैटरी है और यह IP54 रेटिंग के साथ आता है जो इसे धूल और छींटे से बचाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।