Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio users beware as Reliance Jio give cyber fraud warning to its customers know how to stay safe

Jio यूजर्स हो जाएं सावधान: भूलकर भी नहीं करें गलतियां, कंपनी ने जारी की नई चेतावनी

Warning For Reliance Jio Users: अगर आप रिलायंस जियो यूजर्स हैं तो हो जाएं सावधान। टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने घोटालेबाजों की रणनीति के बारे में चेतावनी जारी की है और बताया है कि कैसे वे साइबर धोखाधड़ी कर लोगों को चूना लगाते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 05:12 PM
share Share
Follow Us on

Warning For Reliance Jio Users: अगर आप रिलायंस जियो यूजर्स हैं तो हो जाएं सावधान। क्योंकि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी की है। टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने घोटालेबाजों की रणनीति के बारे में चेतावनी जारी की है और बताया है कि कैसे वे साइबर धोखाधड़ी कर लोगों को चूना लगाते हैं।

 

जियो ने एक मेसेज में कहा है कि जियो में हमारे लिए, आपकी सुरक्षा हमेशा सर्वोपरि है। हाल ही में हमने साइबर धोखाधड़ी के मामले देखे हैं जहां घोटालेबाज आपका सर्विस प्रोवाइडर संवेदनशील जानकारी मांगते हैं और आपको चूना लगाते हैं। जियो ने सुरक्षित रहने के सुझावों के साथ-साथ यह भी डिटेल शेयर की है कि कैसे स्कैमर्स लोगों को धोखा देते हैं।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! Samsung ने 6000 रुपये तक सस्ते किए 50MP कैमरा, AI फीचर्स वाले 2 फोन

Jio ने की नए-नए Scam की जानकारी

  • स्कैमर्स फोन कॉल, एसएमएस संदेश, व्हाट्सएप चैट या ईमेल सहित विभिन्न तरीकों से आप तक पहुंच सकते हैं।
  • स्कैमर्स अक्सर आपसे पैन कार्ड नंबर, आधार डिटेल, बैंक खाते की जानकारी, क्रेडिट कार्ड डिटेल, ओटीपी या सिम नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी मांगते हैं।
  • यदि आप उनकी मांगी गई डिटेल्स नहीं देते हैं तो घोटालेबाज आपकी सेवाओं को काटने की धमकी देते हैं।
  • स्कैमर्स आपसे थर्ड-पार्टी ऐप्स डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए कह सकते हैं जो उन्हें आपके फोन या कंप्यूटर और आपकी पर्सनल डिटेल्स तक पहुंचने में मदद करेगा।
  • रिलायंस जियो आपसे कभी भी थर्ड-पार्टी ऐप्स डाउनलोड करने के लिए नहीं कहेगा। यदि आपसे कोई ऐसा कहता है, तो यह संभवतः एक घोटाला है।
  • किसी भी संदेह की स्थिति में, MyJio ऐप में लॉग इन करें यहां आपको अपने जियो नंबर से जुड़ी हर चीज की जानकारी मिल जाएगी।

 

ये भी पढ़ें:मात्र! 13,999 रुपये में खरीदें POCO का सबसे सस्ता 108MP कैमरा, Glass डिजाइन फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें