Vivo ला रहा पावरफुल प्रोसेसर और धांसू डिस्प्ले वाला नया फोन, लॉन्च से पहले खास फीचर हुए लीक
वीवो आजकल अपने नए स्मार्टफोन Vivo X200s को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले आई एक लीक में फोन के कुछ खास फीचर्स की जानकारी दी गई है। लीक की मानें, तो यह फोन डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर के साथ आएगा।
वीवो ने पिछले साल मई में Vivo X100s को लॉन्च किया था। अब कंपनी मार्केट में X सीरीज के नए फोन Vivo X200s को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पोस्ट में इस अपकमिंग फोन के बारे में कई अहम जानकारियों को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
मिल सकता है 6.67 इंच का LTPS डिस्प्ले
टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का LTPS डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन वाला होगा और इसके बेजल्स तीन साइड में पतले हो सकते हैं। टिपस्टर की मानें तो यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर पर काम करेगा।
रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इसमें एक पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर हो सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि टिपस्टर ने पोस्ट में इस फोन के नाम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन कमेंट्स इशारा कर रहे हैं कि इस अपकमिंग फोन का नाम वीवो X200s ही है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन वीवो X200 अल्ट्रा के साथ अप्रैल में लॉन्च हो सकता है। यह फोन मार्केट में वीवो X100s के सक्सेसर के तौर पर एंट्री कर सकता है। फिलहाल आइए जान लेते हैं, वीवो X100s के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
वीवो X100s के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।