सामने आया Vivo X200 Ultra का डिजाइन, 6000mAh बैटरी के साथ आ रहा फोन, ये होगा खास
पिछले कुछ हफ्तों में वीवो X200 अल्ट्रा से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं। अब एक टिप्स्टर ने एक्स पर वीवो X200 अल्ट्रा के कथित रेंडर और स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। रेंडर में रियर पर एक बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है। आप भी देखें फोन का लुक
पिछले कुछ हफ्तों में वीवो X200 अल्ट्रा से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं। हालांकि, वीवो ने अभी तक वीवो एक्स100 अल्ट्रा के सक्सेसर के आने के बारे में कुछ भी नहीं बताया है, लेकिन इसके रेंडर और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। वीवो X200 अल्ट्रा में 6.82 इंच का 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले होने की उम्मीद है और यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चल सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और 90W वायर्ड और 50W वायरलेस सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी होने की संभावना है।
लीक हुआ फोन का डिजाइन
अब टिप्स्टर जॉनी मैनुअल (@JohnnyManuel_89) ने एक्स पर वीवो X200 अल्ट्रा के कथित रेंडर और स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। रेंडर में रियर पर एक बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है। कैमरा सेटअप में Zeiss लोगो और LED फ्लैश है। ऐसा लगता है कि इसमें टेक्सचर्ड फिनिश है। आगे की तरफ, डिस्प्ले के बीचोंबीच एक पंच होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा होगा और बेजल्स काफी पतले हैं।
Vivo X200 Ultra के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
वीवो X200 अल्ट्रा के 6.82 इंच का 2K OLED डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आने की बात कही गई है। इसके लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलने की उम्मीद है, जिसे 24GB LPDDR5X रैम और 2TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
फोटोग्राफी की बात करें तो, वीवो X200 अल्ट्रा में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का सोनी LYT818 प्राइमरी कैमरा, 85 एमएम फोकल लेंथ वाला 200 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का LYT818 70 एमएम मैक्रो टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, इसमें 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
वीवो X200 अल्ट्रा के IP68/IP69 रेटेड बिल्ड के साथ आने की उम्मीद है। इसमें एनएफसी, IR ब्लास्टर, ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी और सैटेलाइट कनेक्टिविटी शामिल हो सकती है। वीवो में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।
वीवो अप्रैल में वीवो X200 अल्ट्रा लॉन्च कर सकता है। बता दें कि वीवो एक्स100 अल्ट्रा पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था।
यहां देखें टिप्स्टर का पोस्ट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।