आ गया सबसे बड़ी बैटरी वाला शाओमी फोन, 16GB तक रैम और कैमरा भी जबर्दस्त, इतनी है कीमत
Redmi Turbo 4 launched: शाओमी ने चीन में अपने टर्बो सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Turbo 4 को लॉन्च कर दिया है। फोन के रियर कैमरे का डिजाइन आईफोन 16 से मिलता जुलता है। कितनी है फोन की कीमत और क्या है इसमें खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ
Redmi Turbo 4 launched: शाओमी ने चीन में अपने टर्बो सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Turbo 4 को लॉन्च कर दिया है। फोन के रियर कैमरे का डिजाइन आईफोन 16 से मिलता जुलता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है। फोन को गर्म होने से बचाने के लिए इसमें 5000mm² स्टेनलेस स्टील वीसी कूलिंग, अल्ट्रा-थिन 3D आइसलूप सिस्टम दिया गया है। फोन में हैवी रैम के साथ दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...
बड़ा डिस्प्ले और हैवी रैम
फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले मिल जाता है, जो (2712×1220 पिक्सेल) रेजॉल्यूशन, 480 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 3400 निट्स तक की ब्राइटनेस, एचडीआर 10+ सपोर्ट और डोल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर और माली G720 MC6 जीपीयू से लैस है। फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है।
धूल और पानी से सुरक्षित
डिजाइन के मामले में, इसमें 2.5D माइक्रो-आर्क फ्रेम, कंफर्टेबल और बेहतरीन टेक्सचर, ग्लास बैक, प्लास्टिक फ्रेम, ऑल-मेटल कैमरा डेको, पियानो पेंट क्राफ्टमैनशिप और व्हर्लविंड डबल-रिंग लाइट स्ट्रिप है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP66 + IP68 + IP69 डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है। फोन केवल 7.8 एमएमम मोटा है।
कैमरा भी जबर्दस्त
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा है, जिसका डिजाइन आईफोन 16 से मिलता-जुलता है। रियर कैमरा सेटअप में OIS, EIS के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी LTY-600 सेंसर वाला मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। मजबूत सिग्नल के लिए फ्लैगशिप की तरह ही डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस और ट्रिपल-फ्रीक्वेंसी बाईदौ है।
शाओमी फोन की सबसे बड़ी बैटरी
फोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6550mAh कार्बन-सिलिकॉन बैटरी है, जो शाओमी फोन में सबसे बड़ी है। यह बैटरी फोन को 45 मिनट में 100% तक चार्ज कर सकती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स और डोल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है। फोन का वजन सिर्फ 203 ग्राम है।
इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
कंपनी ने रेडमी टर्बो 4 फोन को क्लाउड व्हाइट, लाइट सी ब्लू और शैडो ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया है। अलग-अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन चार वेरिएंट में आता है। इसके
12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1999 युआन (करीब 23,485 रुपये) 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2199 युआन (करीब 25,835 रुपये), 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2299 युआन (करीब 27,015 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2499 युआन (करीब 29,365 रुपये) है।
फोन फिलहाल चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगले हफ्ते इसे POCO X7 Pro के रूप में भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।