ग्लोबल मार्केट में जल्द एंट्री करेगा Vivo X200, मिलेगा तगड़ा कैमरा सेटअप, डिस्प्ले भी धांसू
वीवो X200 की ग्लोबल एंट्री जल्द हो सकती है। वीवो के इस फोन को हाल में ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी देने वाली है। वीवो का यह फोन धांसू कैमरा सेटअप और डिस्प्ले से लैस है।
वीवो (Vivo) अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 को ग्लोबल मार्केट में जल्द लॉन्च कर सकता है। यह फोन कुछ दिन पहले ही चीन में लॉन्च हुआ था। इसके बाद से ही यूजर्स को इसके ग्लोबल लॉन्च का इंतजार है। फोन की ग्लोबल लॉन्च डेट को अभी कन्फर्म नहीं किया गया है। इसी बीच द टेक आउटलुक ने इस फोन को Bluetooth SIG पर देख लिया है। ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर V2415 है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी देने वाली है। इस लिस्टिंग में फोन के बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी गई है।
वीवो X200 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन के चाइना वेरिएंट में 6.67 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह डिस्प्ले 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।
इनमें 50 मेगापिक्सल के ZEISS पावर्ड मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। ओएस की बात करें, तो फोन Origin OS 5 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5800mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वीवो का यह फोन IP68+IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।