Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart smartphone festive days deal on motorola g64 5g

11 हजार रुपये से कम में खरीदें मोटोरोला का धांसू 5G फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा, 7 नवंबर तक बंपर सेल

फ्लिपकार्ट पर चल रही स्मार्टफोन फेस्टिव डेज सेल में आप Motorola G45 5G को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है। इस पर 1 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी इस फोन पर 5 पर्सेंट का कैशबैक भी दे रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on

कम कीमत में बेस्ट फीचर वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट पर चल रही स्मार्टफोन फेस्टिव डेज सेल में आप 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले मोटोरोला के शानदार स्मार्टफोन Motorola G45 5G को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप ऐक्सिस बैंक या IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांसजैक्शन करेंगे, तो आपको 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर के साथ यह फोन 11 हजार रुपये से कम में आपका हो सकता है।

अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 11,300 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यह धमाकेदार सेल 7 नवंबर तक चलेगी। फिलहाल आइए जानते हैं, मोटोरोला के इस नए फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

मोटोरोला G45 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 3 भी मिलेगा। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 मिलेगा।

ये भी पढ़ें:SBI का अलर्ट, कैश रिडीम करने के चक्कर में बड़े नुकसान का डर, रहें सतर्क

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। मोटोरोला के इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MyUX पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें