Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo X200 Series camera specifications revealed ahead of launch may beat samsung and apple iphone in camera segment

Samsung और iPhone के कैमरा फोन होंगे फेल, आ रहा है सबसे धांसू कैमरा स्मार्टफोन; ऐसा होगा सेटअप

वीवो का पावरफुल कैमरा लाइनअप Vivo X200 सीरीज जल्द लॉन्च होने जा रहा है और इससे पहले ही कैमरा स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। नए फोन में 200MP टेलीफोटो सेंसर के साथ जबरदस्त जूम का फायदा मिल सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 07:59 AM
share Share
Follow Us on

बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स की बात हो तो संभव है कि आपके मन में सबसे पहले Samsung फ्लैगशिप लाइनअप या फिर iPhone का नाम आता हो लेकिन ऐसा नहीं है। रियल-लाइफ कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में Vivo X100 Pro ने सबको चौंका दिया था और अब इसके सक्सेसर के तौर पर Vivo X200 सीरीज धूम मचाने आ रही है। इस सीरीज के कैमरा फीचर्स सामने आए हैं और इसमें तीन डिवाइसेज- Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini होंगे।

Vivo X200 लाइनअप में दुनिया के पहले ऐसे फोन होंगे, जिनमें LPDDR5X Ultra रैम दी जाएगी। अब ब्रैंड ने खुद नए डिवाइस के कैमरा स्पेसिफिकेशंस से पर्दा उठाया है और बताया है कि इसमें Zeiss की ओर से ट्यून किया गया सेटअप मिलेगा और Sony के सेंसर्स दिए जाएंगे। Vivo X200 में हाल ही में लॉन्च हुए MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी। दावा है कि यह फोन बेसिक DSLR कैमरा को टक्कर दे सकता है।

ये भी पढ़ें:DSLR को टाटा-बाय, Vivo का सबसे धांसू कैमरा फोन लॉन्च को तैयार; सामने आई कीमत

ऐसा होगा Vivo X200 सीरीज का कैमरा सेटअप

ब्रैंड ने कन्फर्म किया है कि Vivo X200 सीरीज में 200MP पेरीस्कोप कैमरा 135mm फोकल लेंथ के साथ दिया जाएगा और इस फोन में डेडिकेटेड टेलीफोटो सुपर-स्टेज मोड भी मिलेगा। ब्रैंड ने कई सैंपल इमेजेस भी शेयर की है, जिनमें दिख रहा है कि 20x जूम करने पर भी कोई नॉइस या क्वॉलिटी लॉस देखने को नहीं मिलेगा। इसके अलावा Vivo X200 सीरीज में बेहतर टेलीफोटो मैक्रो मोड और डेडिकेटेड सुपर लैंडस्केप मोड मिल सकता है।

Vivo X200 Pro में कस्टम 50MP LYT-818 सेंसर मिल सकता है, जिसे Sony के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। इसके अलावा Vivo X200 सीरीज में लाइव फोटोज का सपोर्ट मिल सकता है, जो ऐपल आईफोन्स के लाइफ फोटो फॉरमेट के साथ कंपैटिबल होंगे। वीडियो की बात करें तो Vivo X200 सीरीज में सिनेमैटिक स्लो-मोशन का फायदा 4K 120fps और 10-bit LOG फुल फोकल रेंज में मिलेगा। फोन से 4K HDR सिनेमैटिक पोट्रेट वीडियोज रिकॉर्ड किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo फोन पर ₹5200 की छूट, फिर नहीं मिलेगी ऐसी डील

ब्रैंड ने डिवाइसेज की जो पोस्टर इमेजेस शेयर की हैं, उनमें बैक पैनल पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल और बॉक्सी डिजाइन दिख रहा है। इस महीने फोन चाइनीज मार्केट का हिस्सा बनेगा और बाद में Vivo X200 सीरीज के कुछ मॉडल्स भारत और ग्लोबल मार्केट में पेश किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें